डॉक्टर्स डे पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम, सीएम भजनलाल बोले- सरकार के लिए चिकित्सा क्षेत्र प्राथमिकता पर

State level program on Doctors Day
जयपुर: State level program on Doctors Day: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दावा किया कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में अपूर्व सुधार देशभर में मिसाल है. गांव-ढाणी से कस्बों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा और सुविधा सुनिश्चित कर रहे हैं. हम निरामय राजस्थान के संकल्प की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. सीएम मंगलवार रात एसएमएस मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स डे पर कार्यक्रम में बोल रहे थे. डॉक्टर्स-डे की शुभकामनाएं देते हुए सीएम ने कहा कि यह दिन उत्कृष्ट चिकित्सक के रूप में मानवता की सेवा में अपूर्व योगदान देने वाले डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय को समर्पित है. चिकित्सकों को भगवान के समान माना गया, क्योंकि वे अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों को नया जीवन देते हैं. कोरोना के दौरान डॉक्टरों ने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था.
स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील: मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने गत डेढ़ वर्ष के अल्प समय में स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत करते हुए गांव-ढाणी तक मजबूत चिकित्सा तंत्र की दिशा में अहम कदम उठाए. हमने पहले बजट में स्वास्थ्य के लिए 27 हजार 660 करोड़ रुपए का प्रावधान किया, जो बजट का 8.26 प्रतिशत था. पूर्ववर्ती सरकार में कभी भी स्वास्थ्य को 6 प्रतिशत से अधिक बजट नहीं दिया गया.
अपर्याप्त वित्तीय प्रावधान: सीएम शर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने बिना पर्याप्त वित्तीय प्रावधान के कई योजनाएं शुरू की. इस कारण शहरों के साथ गांव-ढाणी तक चिकित्सा का ढांचा दयनीय स्थिति में पहुंच गया. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की नीतिगत खामियों और क्रियान्वयन में लापरवाही के कारण प्रदेशवासियों को लाभ नहीं मिल सका. पूर्ववर्ती सरकार ने योजना में केवल 1 हजार 800 पैकेज शामिल किए. इस कारण कई रोगों का उपचार नहीं हो सका, जबकि हमने योजना में 2 हजार 300 से अधिक पैकेज शामिल किए.
चिकित्सकों का सम्मान: मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को समाज में योगदान एवं उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया. चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ,एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी, जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. जगदीश मोदी और सचिव डॉ. अनुराग तोमर समेत कई लोग उपस्थित थे.