YouTuber Jyoti Malhotra Arrested: हरियाणा में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार; पाकिस्तान के लिए जासूसी करती रही

हरियाणा में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार; पाकिस्तान के लिए जासूसी करती रही, वहां 2 बार गई, खुफिया एजेंट्स को जानकारी दी

Haryana Based YouTuber Jyoti Malhotra Arrested To Spying For Pakistan

Haryana Based YouTuber Jyoti Malhotra Arrested To Spying For Pakistan

YouTuber Jyoti Malhotra Arrested: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है। हिसार पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया है। ज्योति मल्होत्रा यूट्यूब पर 'ट्रैवल विद-जो' के नाम से अपना चैनल चलाती है। यानी वह 'ट्रैवल व्लॉगर' है। ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) ने दो बार पाकिस्तान की यात्री की थी। वह पाकिस्तान के खुफिया एजेंट्स को भारत की संवेदनशील जानकारी भेज रही थी।

पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी के संपर्क में आई

बताया जा रहा है कि, ज्योति मल्होत्रा दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत दानिश नाम के अधिकारी के संपर्क में आई थी। इसके बाद से वह पाकिस्तान के लिए जासूसी करने लगी। पुलिस की पूछताक्ष में खुद ज्योति मल्होत्रा ने बताया कि वो पासपोर्ट धारक है और वर्ष 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लगवाने के संबंध में पाकिस्तान हाई कमीशन दिल्ली गई थी जहां उसकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी। उसने अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश का मोबाइल नंबर ले लिया था फिर उससे बाते करने लगी थी।

दानिश के साथ संपर्क में आने के बाद उसने दो बार पाकिस्तान की यात्रा की जहां दानिश के कहने पर उसके जानकार अली अहवान से मिली थी, जहां अली अहवान ने उसके रुकने और घूमने फिरने का प्रबन्ध किया था. पाकिस्तान में अली अहवान ने उसकी पाकिस्तानी सिक्यूरिटी व इंटेलीजेंस के अधिकारियों से मुलाकात करवाई थी। वहीं पर शाकिर और राणा शहबाज से भी मिली थी। उसने शाकिर का मोबाइल नम्बर ले लिया व उसके मोबाइल में शाकिर का नम्बर जट रधांवा के नाम से सेव कर लिया ताकि किसी को शक ना हो।

इसके बाद वह फिर वापिस भारत आ गई। जहां वो व्हाट्सऐप, स्नैप चैट व टैलीग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से उन सभी से लगातार संपर्क में रही ओर देश विरोधी सूचनाओं का आदान प्रदान करने लगी। इस बीच ज्योति दिल्ली में पाक हाई कमीशन में अधिकारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश उपरोक्त से काफी बार मिलती रही। ज्योति से पूछताछ के मुताबिक, वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में पाई गई है। वह कई खुफिया जानकारी पाकिस्तान में शेयर कर रही थी।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का कबूलनामा; कहा- मुझे रात 2:30 बजे जनरल मुनीर का फोन आया, बताया- भारत ने मिसाइलों से हमला कर दिया है