झमाझम बारिश के बीच आसमान में दिखा गजब नजारा, टेस्ट से संन्यास पर विराट कोहली को सलामी देने पहुंचे खास दोस्त

Virat Kohli Retirement White Pigeons comes to Salute

Virat Kohli Retirement White Pigeons comes to Salute

Virat Kohli Retirement White Pigeons comes to Salute: बेंगलुरु में तेज बारिश के कारण शनिवार को RCB बनाम KKR मैच रद्द हो गया, जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अंक तालिका में टॉप पर आ गई. विराट कोहली को सम्मान देने के लिए फैंस इस मैच को देखने सफेद जर्सी में पहुंचे थे, लेकिन वह मायूस हो गए जब बिना कोई गेंद डाले मैच रद्द करना पड़ा. बारिश के दौरान आसमान में ऐसा नजारा दिखा, जिसे देखकर सभी फैंस हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल होने लगा.

12 मई को विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. कई फैंस इससे मायूस थे क्योंकि उन्होंने बिना फेयरवेल मैच खेले टेस्ट से विदाई ले ली. इसी वजह से फैंस ने एक प्लान बनाया कि उनको सम्मान देने के लिए RCB के अगले मैच में सभी वाइट जर्सी पहनकर स्टेडियम आएंगे. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भी कोहली के नाम लिखी हुई सफेद जर्सियां बिकने लगी. फैंस सफेद जर्सी पहने शनिवार को स्टेडियम में नजर आए, लेकिन किस्मत खराब रही कि वह अपने चहेते खिलाड़ी को खेलते हुए नहीं देख सके.

पक्षियों के ग्रुप ने खींचा ध्यान

फैंस उस समय हैरान रह गए जब कुदरत द्वारा आसमान में भी विराट कोहली को सम्मान दिया जा रहा था. दरअसल बारिश के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम के ऊपर एक पक्षियों का ग्रुप उड़ रहा था, ये पूरे सफेद थे ओर स्टेडियम के ऊपर चक्कर लगा रहे थे. जिसके बाद फैंस कहने लगे कि देखो ये सफेद पक्षी भी कोहली के सम्मान में स्टेडियम आए हैं.

आईपीएल प्लेऑफ में पहुंच गई RCB?

KKR के खिलाफ रद्द हुए मैच के बाद आरसीबी को भी 1 अंक मिला, जिसके बाद वह 17 अंकों के साथ तालिका में सबसे ऊपर आ गई है. लेकिन अभी उसका प्लेऑफ में स्थान पक्का नहीं हुआ है. अगर रविवार को राजस्थान रॉयल्स पंजाब किंग्स को हरा देगी या गुजरात टाइटंस दिल्ली कैपिटल्स को हराएगी तो आरसीबी का प्लेऑफ में स्थान पक्का हो जाएगा. नहीं तो वह अपने अगले मैच को जीतकर भी प्लेऑफ का टिकट कन्फर्म कर लेगी.

विराट कोहली अभी आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होंने 11 मैचों में 505 रन बनाए हैं. जबकि ऑरेंज कैप होल्डर सूर्यकुमार यादव उनसे सिर्फ 5 रन ही आगे हैं.