Himachal : मुख्यमंत्री व उप-मुख्यमंत्री ने 12वीं की परीक्षा में उर्तीण विद्यार्थियों को बधाई दी

Chief Minister and Deputy Chief Minister congratulated the students who passed the 12th examination
Chief Minister and Deputy Chief Minister congratulated the students who passed the 12th examination: शिमला । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने मेधावी विद्यार्थियों की शानदार उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि यह उनकी कड़ी मेहनत और शिक्षा के प्रति समर्पण का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि यह सफलता जीवन में आगे बढऩे और प्रतिबद्धता तथा शैक्षणिक रूचि के महत्त्व को दर्शाती है।
मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन और सहयोग देने के लिए उनके अभिभावकों, शिक्षकों और शुभचिंतकों के प्रयासों की भी सराहना की। श्री सुक्खू ने विद्यार्थियों को अपने सपनों को जुनून और दृढ़ संकल्प के साथ पूरा करने के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
दूसरी ओर उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा की परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी है। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों ने अथक परिश्रम, समर्पण और लगन से इस सफलता को हासिल किया है। उनकी यह उपलब्धि परिवार के साथ-साथ पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। यह सफलता बच्चों का उज्ज्वल भविष्य की ओर एक सुनहरा कदम है।
उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों को भी इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि उनके मार्गदर्शन और सहयोग से विद्यार्थी इस लक्ष्य को हासिल कर पाए हैं। उप-मुख्यमंत्री ने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
ये भी पढ़ें....
Himachal : कंडाघाट क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से भेंट की
ये भी पढ़ें....
Himachal : डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल ने देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक