अंबेडकरनगर में सगी बहनों का शव घर के अंदर फंदे से लटकता मिला, पिता ने मोबाइल पर बात करने से रोका था
Bodies of Real Sisters were found Hanging
Bodies of Real Sisters were found Hanging: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां दो सगी बहनों का शव घर के अंदर फंदे से लटकता मिला है. दोनों ने एक ही पंखे से लटककर फांसी लगाई है. बताया जा रहा है कि पिता ने मोबाइल पर बात करने को लेकर इन दोनों की पिटाई की थी, जिसके बाद दोनों ने सुसाइड कर ली. हालांकि, पुलिस आत्महत्या के अलावा भी अन्य पहलुओं की जांच कर रही है.
मामला जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मथुरा रसूलपुर गांव का है. यहां शनिवार की देर शाम दो सगी बहनों का शव घर के अंदर फंदे से लटकते मिले. मृतक में बड़ी बहन का नाम आंचल और छोटी बहन का नाम पल्लवी है. आंचल इंटर की छात्रा थी और पल्लवी कक्षा दस में पढ़ाई कर रही थी. देर शाम परिजनों ने दोनों बहनों का शव कमरे में फंदे से लटकता देखा. दोनों का शव एक ही पंखे से लटक रहा था.
बेटी के मोबाइल से बात करने पर नाराज था पिता
घटना से घर में कोहराम मच गया. परिजनों ने पहले दोनों बहनों का शव नीचे उतारा और इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, एक लड़की मोबाइल फोन पर किसी से बात करती थी. बेटी का इस तरह से बात करना पिता को नागवारा लगा. पिता ने बेटी को कई बार समझाया भी था, लेकिन वह अक्सर छुप कर बात कर लिया करती थी.
पिता ने की थी दोनों की पिटाई
पिता ने उसे बात करने के लिए मना किया था. शनिवार को फिर पिता ने मोबाइल से बात करते हुए उसे पकड़ लिया, जिसके बाद उन्होंने उसकी पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि पिता ने दूसरी लड़की को भी मारा था. क्योंकि, वह मोबाइल से बात करने की बात जानती थी, लेकिन घर पर बताई नही थी. पिटाई से आहत होकर दोनों ने आत्महत्या कर ली.
एसपी केशव कुमार ने बताया कि लड़की के पिता से बात हुई है. उन्होंने यही बताया है कि मोबाइल से बात करने को लेकर लड़की को मार दिया था, जिसके बाद दोनों ने फांसी लगा ली. लेकिन पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है.