यह Video दुनियाभर में वायरल: जर्मनी में PM मोदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति का इस तरह का बर्ताव देख चौंक रहे लोग, 'सुपरपावर' कभी ऐसी तस्वीर में भी दिखेगा... किसे पता था?

यह Video दुनियाभर में वायरल: जर्मनी में PM मोदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति का इस तरह का बर्ताव देख चौंक रहे लोग, 'सुपरपावर' कभी ऐसी तस्वीर में भी दिखेगा... किसे पता था?

US President Biden and PM Modi Video Viral

US President Biden and PM Modi Video Viral

US President Biden and PM Modi Video Viral : सुपरपावर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Biden) और पीएम मोदी (PM Modi) का एक वीडियो इस समय दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है| वीडियो खूब वायरल किया जा रहा है| खासकर भारत तो यह वीडियो बार-बार देख रहा है| दरअसल, यह वीडियो जर्मनी का है|

बतादें कि, पीएम मोदी G-7 समिट में शामिल होने के जर्मनी पहुंचे हुए थे| जहां इसी दौरान जब तमाम देशों के सत्ताधारी नेताओं में आपस में मुलाकात हुई तो इसी कड़ी में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी की तरफ ऐसे आते हुए दिखे कि बस कुछ पूछो ही ना... ऐसा लग रहा था कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी से मिलने के लिए बेचैन हो रखे हैं| राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीछे से पीएम मोदी के कंधे पर हाथ रखा और उन्हें रोका|
 

US President Biden and PM Modi Video Viral
US President Biden and PM Modi Video Viral

आप वीडियो में देखेंगे कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी को देखते हुए तमाम देशों के सत्ताधारी नेताओं के बीच से गुजरते जा रहे हैं और सीधे वहीं पहुंच जाते हैं जहां पीएम मोदी खड़े हैं| वीडियो में आप देखेंगे कि PM मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री से बात कर रहे थे कि इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने मौके पर पहुंचकर जाते हुए पीएम मोदी को पीछे से कंधे पर हाथ रखकर रोक लेते हैं और पीएम मोदी से हाथ मिलाते हैं| इस दौरान पीएम मोदी भी चौंक जाते हैं और वह भी अमेरिकी राष्ट्रपति का अभिवादन करते हैं।

भारत की बढ़ती ताकत का अहसास ....

फिलहाल, 'सुपरपावर' कभी ऐसी तस्वीर में भी दिखेगा... किसे पता था? कुछ भी हो इस तस्वीर से भारत के बढ़ते कद का एक शानदार नजारा देखने को मिला है| जिस अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात करने के लिए दुनियाभर के मुल्कों के राष्ट्राध्यक्ष महीनों का इंतजार करते हैं, वे पीएम मोदी से हाथ मिलाने खुद दौड़े आए। यह नए भारत की ताकत का अहसास है।

देखिये वीडियो.... ANI के हवाले से .....