UP Terrorists Arrest: यूपी में 4 आतंकवादी पकड़े गए; मुजाहिदीन आर्मी बना रहे थे, सोशल मीडिया ग्रुप्स बनाकर दिमाग में जहर भरते
BREAKING
पंचकूला में भीषण सड़क हादसा; मनसा देवी के दर्शन कर लौट रहे 35 श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, इतने लोगों की मौत, कई गंभीर घायल यूपी में 4 आतंकवादी पकड़े गए; मुजाहिदीन आर्मी बना रहे थे, सोशल मीडिया ग्रुप्स बनाकर दिमाग में जहर भरते, टार्गेट किलिंग की तैयारी थी शून्य-ब्याज ऋण योजना को रद्द कर महिलाओं को धोखा दिया गया : कल्याणी (विधानसभा परिषद सदस्य) अवैध रूप से सही -बिलों जैसा नकली वसूली करके लोगों को लूटना एक भारी अपराध : काकानी बाढ़ प्रभावितों के लिए पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान! बढ़ाई गई राहत राशि,15 अक्टूबर से मिलेंगे मुआवज़े के चेक, CM बोले- दीवाली से पहले ही पंजाबियों के चेहरों पर ख़ुशी के दीये जलाएँगे

यूपी में 4 संदिग्ध आतंकवादी पकड़े गए; मुजाहिदीन आर्मी बना रहे थे, सोशल मीडिया ग्रुप्स बनाकर दिमाग में जहर भरते, टार्गेट किलिंग की तैयारी थी

UP ATS Arrest 4 Terrorists Crime Latest News Update

UP ATS Arrest 4 Terrorists Crime Latest News Update

UP 4 Terrorists Arrest: उत्तर प्रदेश ATS ने बड़े एक्शन के साथ 4 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान अकमल रजा (सुल्तानपुर), सफील सलमानी उर्फ ​​अली रजवी (सोनभद्र), मोहम्मद तौसीफ (कानपुर) और कासिम अली (रामपुर) के तौर पर हुई है। ये चारो कट्टरपंथी पाकिस्तानी संगठनों से प्रभावित थे और वहां से तालीम लेकर भारत में आतंकी मंसूबों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इनके द्वारा हथियारों के लिए धन इकट्ठा किया जा रहा था। आने वाले समय में ये हिन्दू धार्मिक प्रमुखों की टार्गेट किलिंग करने की तैयारी कर रहे थे।

मुजाहिदीन आर्मी बना रहे थे

ATS की रिपोर्ट में बताया गया कि पकड़े गए ये 4 संदिग्ध आतंकवादी अपने हिंसात्मक जिहाद के माध्यम से चुनी गई लोकतान्त्रिक सरकार को गिराने और शरीयत कानून को लाने की योजना बना रहे थे। अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए इनके द्वारा मुजाहिदीन आर्मी बनाई जा रही थी। जिसमें ऐसे मुस्लिम लोग जोड़े जा रहे थे। जो अपने धर्म के प्रति कट्टर हों और काफिरों के खिलाग जंग ए जिहाद कर सकें। इनके द्वारा लगातार ऐसी एक समान मानसिकता वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा था।

सोशल मीडिया ग्रुप्स बनाकर दिमाग में जहर भरते

इनके द्वारा कई सोशल मीडिया ग्रुप्स बनाकर काम किया जा रहा था। ये विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप्स में सक्रिय होकर अपने मंसूबों को आगे बढ़ा रहे थे और ये अलग-अलग जगहों पर मीटिंगें करने भी जाते थे। ये सोशल मीडिया ग्रुप्स पर हिंसात्मक सामाग्री भेजते थे, जिससे लोगों को उकसाया और भड़काया जा सके। गैर मुस्लिम लोगों के खिलाफ आतंकी मंसूबों को अंजाम देने के लिए ये कई लोगों को मारने की योजना में थे। इन्हें लेकर अब ATS आगे की कार्रवाई कर रही है, साथ ही ही इनसे जुड़े अन्य लोगों की भी अब तलाश की जा रही है।