Uorfi Javed से चित्रा वाघ शिकायत मामले में अंबोली पुलिस स्टेशन में 2 घंटे तक की गई पूछताछ

Uorfi Javed से चित्रा वाघ शिकायत मामले में अंबोली पुलिस स्टेशन में 2 घंटे तक की गई पूछताछ

Uorfi Javed Called By Mumbai Police

Uorfi Javed Called By Mumbai Police

Uorfi Javed Called By Mumbai Police: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने अतरंगी अंदाज की वजह से चर्चा में रहती हैं. वहीं उनकी अजीबो-गरीब ड्रेल को लेकर विवाद भी होते रहते हैं. फिलहाल एक्ट्रेस मुश्किल में फंसती नजर आ रही हैं. दरअसल बीजेपी महाराष्ट्र महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा किशोर वाघ की शिकायत को लेकर उर्फी जावेद को शनिवार को मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है. बीजेपी नेता ने पिछले हउते एक्ट्रेस और टीवी पर्सनैलिटी उर्फी के खिलाफ मुंबई की सड़कों पर 'अंग प्रदर्शन' करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. फौरन कार्रवाई करने की रिक्वेस्ट करते हुए बीजेपी नेता ने ये भी कहा था कि उर्फी का पब्लिक प्लेस पर बॉडी डिस्प्ले सोशल मीडिया पर एक टॉपिक बन गया है.  

मुंबई पुलिस ने उर्फी को पूछताछ के लिए बुलाया है / Mumbai Police has called Urfi for questioning

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुंबई पुलिस ने बताया कि बीजेपी नेता द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद शनिवार को उर्फी जावेद को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. अपनी कंप्लेन लेटर में चित्रा वाघ ने लिखा, "कोई सोच भी नहीं सकता था कि संविधान द्वारा दिया गया आचरण का अधिकार, विचार की स्वतंत्रता इस तरह के विध्वंसक रवैये में प्रकट होगी... यदि वह अपने शरीर का प्रदर्शन करना चाहती है, तो उन्हे ये चार दीवारों के पीछे है करना होगा. लेकिन एक्ट्रेस नहीं जानती हैं कि है कि वह समाज के विकृत रवैये को हवा दे रही हैं."

उर्फी ने शिकायत का दिया था जवाब / Urfi replied to the complaint

वहीं उर्फी ने भी सोशल मीडिया पर शिकायत का जवाब दिया था, और इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा था, “यह वही महिला है जो संजय राठौड़ की गिरफ्तारी के लिए चिल्ला रही थी, जब वह एनसीपी में थी, तब उसका पति रिश्वत लेते पकड़ा गया था. अपने पति को बचाने के लिए, वह बीजेपी में शामिल हो गईं और उसके बाद संजय या चित्रा काफी अच्छे दोस्त बन गए. मैं भी बस बीजेपी जॉइन करने वाली हूं, तो हम बेस्ट ऑफ फ्रेंड्स होंगे.”

उर्फी ने कहा ये लोग मुझे सुसाइडल बना रहे हैं / Urfi said these people are making me suicidal

इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किए गए एक अन्य नोट में, उर्फी ने कहा था, “मुझे पता है कि राजनेताओं के खिलाफ कंटेंट अपलोड करना काफी खतरनाक है, लेकिन फिर भी ये लोग मुझे सुसाइडल बना रहे हैं, इसलिए या तो मैं खुद को मार लूं या अपने मन की बात कहूं और उनके द्वारा मारी जाऊं. लेकिन फिर से हाय मैंने इसे शुरू नहीं किया, मैंने कभी किसी का कुछ गलत नहीं किया. वे बिना किसी कारण के मेरे खिलाफ हैं. उर्फी ने अपने सोशल मीडिया पर आरोपों पर पलटवार भी किया था. उर्फी ने एक बयान में लिखा, "क्या ये राजनेता, वकील गूंगे हैं? संविधान में सचमुच ऐसा कोई आर्टिकल नहीं है जो मुझे जेल भेजने के लिए मुझ पर लगाया जा सके."

उर्फी ने चित्रा वाघ के खिलाफ दर्ज कराई है शिकायत / Urfi has filed a complaint against Chitra Wagh

बता दे कि उर्फी ने भी बीजेपी नेता चित्रा किरोश वाघ के खिलाफ महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने चित्रा के खिलाफ ‘अभद्र’ ड्रेसिंग सेंस पर कमेंट करने को लेकर शिकायत दी है. ये जानकारी उर्फी के वकील नितिन सतपुते ने दी थी.

यह पढ़ें:

‘बोल्ड पोशाक’ विवाद: पुलिस के सामने पेश हुईं उर्फी जावेद, देखें क्या दिए बयान; देखें किन कपड़ों को लेकर हुआ था विवाद

नहीं रहा ये एक्टर, 40 साल की उम्र में खत्म हुई जिंदगी; 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में निभाया बेहतरीन किरदार, मरने से पहले मौत के एहसास को लिखा

गोल्डन ग्लोब में 'अवतार 2' को हराने वाली फिल्म इस तारीख को देश में होगी रिलीज