प्रधानमंत्री मोदी के `स्वच्छ तीर्थ' अभियान के अंतर्गत भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने सेक्टर-18 के राधा कृष्ण मंदिर में की सफाई

प्रधानमंत्री मोदी के `स्वच्छ तीर्थ' अभियान के अंतर्गत भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने सेक्टर-18 के राधा कृष्ण मंदिर में की सफाई

Swachh Teerth Campaign

Swachh Teerth Campaign

चंडीगढ़ 19 जनवरी 2024: Swachh Teerth Campaign: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवम क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे `स्वच्छ तीर्थ' अभियान के अंतर्गत स्थानीय सेक्टर 18 स्तिथ श्री राधा कृष्ण मंदिर में सफाई कर  श्रमदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की शुभ घड़ी का ही प्रताप है कि देशभर का माहौल राममयी बना हुआ है तथा अयोध्या के साथ साथ देश भर में मंदिरों व अन्य तीर्थ स्थलों की साफ-सफाई और जन सेवा से धर्म के प्रति आस्था दिखाने का प्रयास है। 

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने  अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में भाजपा चंडीगढ़ द्वारा  22 जनवरी को  लोगो में बांटने के लिए बनाए जा रहे देसी घी के 125 क्विंटल लड्डुओं के कार्य का भी जायजा लिया व इस कार्य में लगे हुए सभी रामभक्तो को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर मल्होत्रा ,  भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवम् लड्डू प्रसाद वितरण के इंचार्ज रामवीर भट्टी, कैलाश चंद जैन, कोषाध्यक्ष प्रदीप बंसल, अवि भसीन, कार्यालय सचिव सन्नी पूरी, मेयर अनूप गुप्ता, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतपाल वर्मा, मंडल अध्यक्ष सुमिता कोहली , सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

यह पढ़ें:

चंडीगढ़ प्रशासन का बड़ा फैसला; 22 जनवरी को छुट्टी की घोषणा की, रामलला प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल

चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर हाईकोर्ट में सुनवाई; HC ने क्या कहा? इधर प्रशासन ने 6 फरवरी के लिए नई अधिसूचना जारी कर दी

भाजपा नेता संजय टंडन ने `अपने-अपने राम' कार्यक्रम में पहुंचकर श्रीरामचरितमानस को किया आत्मसात