बलिया में दो सगी बहनों की हाइटेंशन वायर के कारण करंट से मौत; JE-SDO के खिलाफ FIR, 5-5 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

Two Sisters Died In Ballia
Two Sisters Died In Ballia: उत्तर प्रदेश के बलिया में दो सगी बहनों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बच्चियों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है. बताया जा रहा है कि करीब 6 मिनट तक दोनों बहनें करंट से तड़पती रहीं, लेकिन इस दौरान बिजली नहीं कटी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीराबस्ती ग्राम पंचायत की नई बस्ती में रहने वाले दो सगी बहनें बुधवार दोपहर स्कूल से घर लौट रही थीं. इस बीच रास्ते में बारिश के कारण जलभराव था. उसी में बिजली का तार टूटा हुआ पड़ा था. जैसे ही दोनों बहनों ने पानी में पैर रखे वैसे ही वह करंट की चपेट में आ गईं. करीब 6 मिनट तक दोनों बहनें करंट के कारण तड़पती रहीं और फिर उनकी मौत हो गई.
करंट लगने दो सगी बहनों की मौत
प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि हमारे मोहल्ले में पानी भरा है. इस बीच एक बिजली का तार टूटकर पानी में गिर गया था. दोनों बहनें स्कूल से घर जा रही थी, तभी वह करंट की चपेट में आ गई. जिससे उनकी मौत हो गई. बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है. घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि करंट की चपेट में आने से अल्का यादव (12) और आंचल यादव (17) गंभीर रूप से घायल हो गई थी. उन्हें तत्काल बलिया जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों बहनों को मृत घोषित कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने इस संबंध में मामले की जांच करते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक बच्चियों के पिता यूपी पुलिस में कांस्टेबल हैं. इस मामले मे जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह का कहना है कि लड़कियां बस से उतरने के बाद स्कूल से घर जा रहीं थी. बीच मे एक बिजली का तार टुटा हुआ था. उसके नीचे पानी वाटर लॉगिंग थी. संभवत उसमे करेंट रहा होगा. इस कारण करंट से दोनों की मौत हो गई. यह बेहद दुखद घटना है.
पांच-पांच लाख के मुआवजा का ऐलाान
जिस भी स्तर पर लापरवाही हुई है. मामले की जांच कर उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के संबंधित जूनियर इंजीनियर और एसडीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए निलंबन के निर्देश दिए हैं. वहीं मृत बच्चियों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा दिए जाने का भी निर्देश दिया गया है.
ऊर्जा मंत्री ने लिया संज्ञान
बलिया में दो सगे बहनों की करंट लगने से मौत पर ऊर्जा मंत्री एसके शर्मा ने संज्ञान लिया है. उन्होंने एमडी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है. साथ हीलापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया है. इस मामले मेंजूनियर इंजीनियर आशुतोष पांडे तथा एसडीओ अनिल कुमार को निलंबित कर दिया गया है, जबकिअधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जा रही है.