Two Groups clash in Ludhiana
BREAKING
भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे भारी मन से आया हूं; दिल्ली धमाके पर भूटान में बोले पीएम मोदी, ऐक्शन का ऐलान

लुधियाना की टेक्सटाइल कालोनी में जमकर चले डंडे और पत्थर, देखें क्या है कारण

Two Groups clash in Ludhiana

Two Groups clash in Ludhiana- पंजाब के जिला लुधियाना में मारपीट की वीडियो खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो में कुछ युवक आपस में झगड़ा करते दिख रहे हैं। देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ जाता है के सरेआम सडक़ पर एक-दूसरे को गालियां देते हुए वह डंडे बरसाने शुरू कर देते हैं।

एक-दूसरे पर पत्थरों से वार करते हैं। हमले में युवक जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते है। इलाका निवासियों ने डर के मारे घरों की छतों से पूरा वाक्या देखा। घटना स्थल पर मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी घटना की वीडियो बना वायरल कर दी।

ये घटना थाना मोती नगर के अधीन इलाका टैक्सटाइल कॉलोनी की बताई जा रही है। वीडियो वायरल होने के बावजूद इलाका पुलिस को पता तक नहीं कि उनके इलाके में इस तरह की कोई घटना घटित हुई है। हंगामा करने वाले युवकों की पहचान अभी पुलिस को नहीं हुई।

बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को धमकी देते हुए समय दिया हुआ था। इस दौरान जब दोनों पक्ष एकत्र हो गए तो सडक़ ही जंग का मैदान बन गई। एक -दूसरे पर जमकर डंडे और पत्थर बरसाए।

थाना मोती नगर के  SHO संजीव कपूर ने कहा कि वह वीडियो देख कर मामले की जांच करवाते हैं ताकि पता चल सके की वीडियो सही में किस जगह की है। यदि वीडियो उनके थाना अधीन आते इलाके की हुई तो जरूर सख्ती से आरोपियों को पकड़ मामला दर्ज किया जाएगा।