श्रीहरिकोटा में सीआईएसएफ के दो जवानों ने आत्महत्या की

श्रीहरिकोटा में सीआईएसएफ के दो जवानों ने आत्महत्या की

Two CISF Jawans Commit Suicide

Two CISF Jawans Commit Suicide

((अर्थप्रकाश / बोम्मा रेडड्डी))

 अमरावती :: (आंध्र प्रदेश) नेल्लोर जिला। Two CISF Jawans Commit Suicide: आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र(space Center) (एसडीएससी) में सोमवार को सीआईएसएफ(CISF) के एक और जवान ने आत्महत्या कर ली।

 24 घंटे के भीतर आत्महत्या का यह दूसरा मामला है और इसने जिले के श्रीहरिकोटा में स्पेसपोर्ट(Spaceport at Sriharikota) पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के कर्मियों के बीच सदमे की लहर भेज दी है।

 मृतक जवान की पहचान उपनिरीक्षक विकास सिंह (30) के रूप में हुई है।  उसने सोमवार की रात अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद के सिर में गोली मार ली और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।  श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र में ड्यूटी के दौरान उन्होंने यह चरम कदम उठाया।

 विकास उत्तर प्रदेश का रहने वाला था।  उनके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं।
 इससे पहले 29 वर्षीय चिंतामणि ने स्पेसपोर्ट परिसर के अंदर एक पेड़ से लटक कर जान दे दी थी।  वह छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे और पीसीएमसी रडार सेंटर में काम करते थे।  जवान लंबी छुट्टी के बाद 10 जनवरी को ड्यूटी पर लौटा था।

 श्रीहरिकोटा पुलिस ने आत्महत्या के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।  पुलिस ने कहा कि दोनों जवानों ने अपनी निजी समस्याओं के चलते जान दी है।

यह पढ़ें:

श्री वेणुगोपालकृष्ण, मंत्री सफाई कर्मियों को चरणपूजा की

पत्रकारों से बातचीत करते सोमेश कुमार

महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू पांच दिवसीय यात्रा पर हैदराबाद में