श्री वेणुगोपालकृष्ण, मंत्री सफाई कर्मियों को चरणपूजा की
BREAKING
हरियाणा के 15 HCS अधिकारी IAS बने; सरकार ने जारी किया प्रमोशन का नोटिफिकेशन, देखिए प्रमोट होने वाले अधिकारियों की लिस्ट पंजाबी सिंगर हरभजन मान के साथ हादसा; कुरुक्षेत्र में हाईवे पर गाड़ी पलटी, डिवाइडर से टकराई, दिल्ली से शो करके चंडीगढ़ लौट रहे थे दिल्ली में महिला सांसद के गले से चेन खींची; हाई सिक्योरिटी जोन में मॉर्निंग वॉक के समय वारदात, गृह मंत्री को लेटर लिख कहा- शॉक्ड हूं राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की फटकार; सेना से जुड़े मानहानि मामले में दी ये नसीहत, केस रद्द करने की याचिका पर की गई सुनवाई झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन; पिता के जाने पर टूटे CM हेमंत सोरेन, कहा- आज मैं शून्य हो गया, PM मोदी ने जताया दुख

श्री वेणुगोपालकृष्ण, मंत्री सफाई कर्मियों को चरणपूजा की

Minister Worshiped

Minister Worshiped

(अर्थ प्रकाश/ बोम्मा रेडड्डी)

रामचंद्रपुरम :: Minister Worshiped: (बीआर अंबेडकर कोनासीमा जिला) में राज्य पिछड़ी कल्याण, सूचना प्रसारण मंत्री श्री वेणुगोपालकृष्ण(Information Broadcasting Minister Shri Venugopalkrishna) ने सफाई कर्मचारियों को फ्रंट लाइन वॉरियर्स(front line warriors) की सेवा भावना को नमन करते हुए डॉ. बीआर अंबेडकर कोनासीमा जिला नगरपालिका कार्यालय(District Municipal Office) रामचंद्रपुरम टाउन म्यूनिसिपल कार्यालय(municipal office) गांधी प्रतिमा का पुष्प अर्पित कर नमन किया.

 इस अवसर पर बोलते हुए, मंत्री ने कहा, भोगी लोहड़ी और मकर संक्रांति के पर्व पर उन सफाई कर्मचारियों को बधाई देते हैं जो शहर के कचरे की सफाई कर रहे हैं और समाज को स्वच्छता प्रदान कर रहे हैं, संक्रांति उन डॉक्टरों को नमस्कार है जो बीमारलोगों को सुदूरवर्ती इलाके में स्वास्थ्यता प्रदान कर रहे हैं, और असामाजिक ताकतों से समाज की रक्षा कर आजादी के लिए लगातार अपनी सुख-सुविधाओं और स्नेह की बलि चढ़ाने वाले पुलिस कर्मियों को मकर संक्रांति सम्मान करना मेरी नैतिकता है कहा उन्होंने कहा कि उन्हें सलामी देने वाले मंत्री के रूप में गर्वता है।
 सभी अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं को हैप्पी संक्रांतिकहा  जो हमेशा हमारे सामने खड़े रहते हैं और हमारी सुरक्षा करते हैं।
 बाद में सफाई देने वाले सफाई कर्मी, आजादी दिलाने वाली पुलिस, हमारे स्वास्थ्य की सेवा कर रहे चिकित्सक, अस्पताल कर्मियों के पैर धोए, माला व वस्त्र पहनाकर उनका सम्मान किया व वस्त्र भेंट किया.
 इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष गादम शेट्टी श्रीदेवी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया.

यह पढ़ें:

पत्रकारों से बातचीत करते सोमेश कुमार

महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू पांच दिवसीय यात्रा पर हैदराबाद में

यदाद्री में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विशेष पूजा करवाई