Two Children Including Mother Triple Killed In Bihar Katihar
BREAKING
BJP नेता के ड्राइवर की पत्नी से गैंगरेप: मेरठ में लिफ्ट देकर कमरे में ले गए, हाथ-पैर बांधकर दरिंदगी की; पति से लड़कर निकली थी चंडीगढ़ प्रशासक ने स्टैंडिंग कमेटियों की घोषणा की; कई प्रमुख हस्तियों को जगह, देखिए किस कमेटी का कौन अध्यक्ष, कौन सदस्य बनाए गए अरे गजब! 1 घंटे में 13 किलो ड्राई फ्रूट खा गए अफसर; जल संरक्षण जागरूकता अभियान पर निकले थे, बिल बैठा दिया 19 हजार रुपए '75 की उम्र में रिटायर हो जाना चाहिए'; RSS प्रमुख मोहन भागवत का नेताओं को बड़ा संदेश, कहा- किसी और को भी तो मौका मिले पंजाब विधानसभा में अमन अरोड़ा और बाजवा में तेज बहस; सदन को 'स्टेज' कहने पर माहौल गर्म हुआ, BBMB से CISF हटाने का प्रस्ताव पेश

बिहार में मां और दो बच्‍चों की गला रेतकर हत्या

Two Children Including Mother Triple Killed In Bihar Katihar

Two Children Including Mother Triple Killed In Bihar Katihar

कटिहार, 2 अगस्त: बिहार के कटिहार जिले के बलिया बिलोन थाना क्षेत्र में एक घर से पुलिस ने बुधवार को एक महिला और उसके दो बच्चों का शव बरामद किया गया है। तीनों की गला रेत कर हत्या की गई है।

पुलिस के मुताबिक, ग्रामीणों की सूचना के बाद सिंहपुर गांव में एक घर से तीन शव बरामद किए गए हैं। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
मौके पर पहुंचे बारसोई के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) प्रेम नाथ राम ने बताया कि महिला के शव से ज्वलनशील पदार्थ की दुर्गंध आ रही है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने पहले उसे जलाने का प्रयास किया होगा।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से माचिस और धारदार हथियार के साथ बहुत सारे साक्ष्य बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा कि घटना मंगलवार कि रात 11 बजे से एक बजे के बीच प्रतीत की हो रही है। राम ने बताया कि प्रारंभिक जांच जारी है। मृतकों में मोहम्मद फिरोज की पत्नी सफद जोरेन और उसके दो बच्चे (आठ वर्षीय पुत्री और पांच वर्षीय पुत्र) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा फॉरेंसिक टीम को बुलाया जा रहा है।