Two arrest in Sector-39 chandigarh

चंडीगढ़: सेक्टर-39 से दो संदिग्ध काबू, कब्जे से पिस्तौल बरामद

Two arrest in Sector-39 chandigarh

Two arrest in Sector-39 chandigarh

Two arrest in Sector-39 chandigarh- चंडीगढ़ (रंजीत शम्मी)। पुलिस ने बाइक सवार गैंगस्टर हैपी पासिया के दो आरोपी गुर्गों को किया काबू।पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से दो पिस्टल और बैग में विस्फोक सामग्री के अलावा बाइक को भी कब्जे में लिया।रंजीत शम्मी चंडीगढ़।

यूटी पुलिस ने देर रात सैक्टर 39 स्थित जीरी मंडी के पास गैंगस्टर हैपी पासिया के दो आरोपी गुर्गों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से दो पिस्टल विस्फोटक सामग्री के अलावा बाइक को भी कब्जे में लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक पर सवार दो आरोपी जिनके पास हथियार है।थाना मलोया क्षेत्र एरिया के अंतर्गत एरिया में सक्रिय है।

पुलिस की टीम ने आरोपियो को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ।मामले की सूचना पाते ही यूटी पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने दोनो आरोपियो को हिरासत मे ले लिया है।और गुर्गों के कब्जे से एक बैग मिला जिसमें संदिग्ध विस्फोटक सामग्री बताई जा रही है।दो पिस्टल के आलावा बाइक को भी अपने कब्जे में ले लिया।बता दे कि मामले को लेकर शुक्रवार को बड़ा खुलासा कर सकती है।जांच जारी है।