IAS चंद्रशेखर को उपराष्ट्रपति का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया; रिटायर्ड IAS अमित खरे को सचिव का कार्यभार, अधिसूचना की गई जारी

IAS Chandrashekhar Appointed as Private Secretary of Vice President
Vice President Radhakrishnan: केंद्र सरकार ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति CP राधाकृष्णन के लिए सचिव और निजी सचिव पद पर अधिकारियों की नियुक्ति की है। जारी अधिसूचना के मुताबिक, IAS चंद्रशेखर को उपराष्ट्रपति का प्राइवेट सेक्रेटरी लगाया गया है। चंद्रशेखर कोलाकाता कैडर 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
इस पद पर आईएएस चंद्रशेखर की नियुक्ति चार्ज संभालने से 28 फरवरी 2028 या केंद्र में डेपुटेशन के पीरियड (जो भी पहले हो) तक रहेगी। इसके अलावा रिटायर्ड IAS अमित खरे को उपराष्ट्रपति का सचिव नियुक्त किया गया है। अमित खरे झारखंड कैडर 1985 बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी हैं। इस पद पर उनकी नियुक्ति तीन साल के कार्यकाल या अगले आदेश तक रहेगी।