राहुल को गुरुद्वारा में सिरोपा देने पर विवाद: SGPC ने जांच शुरू की
- By Gaurav --
- Tuesday, 16 Sep, 2025

Controversy over giving Siropa to Rahul in Gurdwara:
Controversy over giving Siropa to Rahul in Gurdwara: अमृतसर में एक विवाद खड़ा हो गया है। राहुल गांधी को बाबा बुड्डा साहिब जी के गुरुद्वारा साहिब और श्री दरबार साहिब में सिरोपा पहनाया गया। यह घटना 15 सितंबर को हुई, जब वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे थे।
विभिन्न सिख जत्थेबंदियों ने इस पर SGPC के सामने आपत्ति जताई है। SGPC के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि SGPC की अंतरिम कमेटी का पहले से ही निर्णय है कि गुरुद्वारों में केवल धार्मिक हस्तियों, रागी सिंहों और सिख महापुरुषों को ही सिरोपा दिया जा सकता है।
धामी ने कहा कि गुरुद्वारा बाबा बुढ़ा साहिब की घटना की जांच जारी है। जल्द ही पूरी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी को गुरुद्वारा साहिब से सिरोपा देना सिख मर्यादा और परंपराओं के विरुद्ध है।