Wife Kills Husband: पत्नी ने शराब पिलाकर पति की हत्या की; नशे में होने के बाद प्रेमी संग मिल हाथ-पैर बांधे, फिर घोंट दिया गला
BREAKING
हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल; इन IAS अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ी, सरकार ने अतिरिक्त कार्यभार दिया, यहां देखिए पूरी लिस्ट पत्नी ने शराब पिलाकर पति की हत्या की; नशे में होने के बाद प्रेमी संग मिल हाथ-पैर बांधे, फिर सीने पर चढ़ बेरहमी से घोंट दिया गला IAS चंद्रशेखर को उपराष्ट्रपति का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया; रिटायर्ड IAS अमित खरे को सचिव का कार्यभार, अधिसूचना की गई जारी विदेशी टीवी शोज देखने पर मौत की सजा; फांसी पर लटकाया जा रहा, उत्तर कोरिया से हैरान करने वाली खबर, सनक गया तानाशाह किम जोंग वक्फ के नए कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; इन प्रावधानों पर रोक लगाई, पूरे वक्फ कानून पर रोक लगाने से किया इनकार, पढ़ें

पत्नी ने शराब पिलाकर पति की हत्या की; नशे में होने के बाद प्रेमी संग मिल हाथ-पैर बांधे, फिर सीने पर चढ़ बेरहमी से घोंट दिया गला

Maharajganj Wife Kills Husband Crime Breaking News

Maharajganj Wife Kills Husband Crime Breaking News

Wife Kills Husband: अब तो देश में एक के बाद एक लगातार पति हत्या की भेंट चढ़ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से सामने आते जा रहे ऐसे मामलों ने हैरान करके रख दिया है। वहीं अब एक ऐसा ही ताजा मामला उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से सामने आया है। जहां पति-पत्नी के रिश्ते के कत्ल की कहानी बेहद खौफनाक और भयावह है। जिसने लोगों को भी झकझोर रख दिया है।

होटल रूम से कपल का सेक्स वीडियो वायरल; खिड़की पर बिना पर्दे के ही इंटिमेट हुआ, बाहर से देखकर चिल्ला रही थी पब्लिक, बनाए वीडियो

पत्नी ने शराब पिलाकर पति की हत्या की

दरअसल, यहां पत्नी ने पहले अपने पति को शराब पिलाई और फिर उसे मौत के घाट उतारा। बताया जाता है कि, पति को शराब पिलाने के साथ पत्नी ने खुद प्रेमी के साथ बीयर पी। उधर पति शराब पीने के बाद जब पूरी तरह से नशे में हो गया और जाकर सो गया तो इसके बाद पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति के हाथ-पैर बांधे। नशे में धुत्त होने के कारण पति को हाथ-पैर बांधे जाने का होश नहीं था। वहीं हाथ-पैर बांधने के बाद पत्नी और प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी। पत्नी ने सीने पर चढ़कर बरहमी से पति का गला घोंट दिया।

पत्नी ने पति को कॉफी में दिया जहर; एक्स्ट्रा अफेयर का खुलासा होने के बाद जान लेने की प्लानिंग की, 2 साल पहले ही हुई थी शादी

बाइक से दूर जाकर फेंक दी लाश

घर में हत्या करने के बाद पत्नी ने पति की लाश को ठिकाने लगाने की पूरी योजना बनाई। जिससे वह और उसका प्रेमी कानून की नजरों से बच सकें। दोनों ने पति की लाश बाइक से 20 किमी दूर ले जाकर सुनसान जगह सड़क पर फेंक दी. ताकि पुलिस और सब लोगों को ये हादसा लगे। उधर जब पुलिस को सड़क पर एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिसमें प्राथमिक तौर पर मामले में हत्या की आशंका जताई गई। इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी यह सिद्ध हो गया कि यह मामला गला दबा के हत्या करने का है।

हरियाणा में पत्नी ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर पति को मार डाला; शव को बाइक पर रखकर घूमी, नाले में फेंककर आई, CCTV में दिखी

प्रेम में रोड़ा बन रहा था पति

इधर जब पुलिस ने हत्या के ऐंगल से मामले में जांच और कार्रवाई शुरू की तो पता चला कि मृतक युवक का नाम नागेश्वर (27 साल) है। पुलिस जब उस इलाके में पहुंची, जहां वह रह रहा था तो पता चला कि नागेश्वर की पत्नी नेहा का अफेयर चल रहा है। इसके बाद पुलिस का नेहा पर शक गया। जिसके बाद हत्या पर से राज खुल गया। पुलिस ने पहले नेहा को गिरफ्तार किया और इसके बाद उसकी निशानदेही पर उसके प्रेमी जितेंद्र को भी धर दबोचा।

वहीं पुलिस के हाथ आने के बाद दोनों ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। आरोपी पत्नी नेहा ने बताया कि नागेश्वर उसे तलाक नहीं दे रहा था और उसके प्रेम में रोड़ा बन रहा था। जिसके चलते उसने उसे मारने की योजना बनाई। नागेश्वर को मारकर दोनों साथ में मुंबई भागने की फिराक में थे। लेकिन इससे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस हत्या की धाराओं में दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।

पत्नी ने खाना मांगने पर पति को छत से दिया धक्का; नीचे गिरते ही मौत, पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लिया

 

पत्नी ने पति को बेहोश कर नदी में फेंका; प्रेमी संग मिलकर हत्या को अंजाम, पुलिस को लापता होने की जानकारी दी, शव मिलने पर पर्दाफाश

 

बॉयफ्रेंड संग पति का गला दबाया, फिर सांप को बना दिया 'कातिल'; जहरीले वाइपर ने लाश को 10 बार डसा, पत्नी की कत्ल स्क्रिप्ट ने हिला दिया

 

सुहागरात पर दुल्हन ने चाकू दिखाकर दूल्हे को दी धमकी; बोली- टच किया तो 35 टुकड़ों में मिलोगे, घर की दीवार फांदकर बॉयफ्रेंड संग भागी