राज्यपाल ने डड्डू माजरा डंपिंग ग्राउंड का किया निरीक्षण, कचरा निस्तारण में तेजी और पर्यावरण पुनर्स्थापन पर दिया जोर

Governor Reviews Dadumajra Dumping Ground

Governor Reviews Dadumajra Dumping Ground

चंडीगढ़, 15 दिसंबर, 2025: Governor Reviews Dadumajra Dumping Ground: पंजाब के माननीय राज्यपाल एवं यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया ने आज डड्डू माजरा डंपिंग ग्राउंड का दौरा कर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की तथा पर्यावरण एवं जनस्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु किए जा रहे प्रयासों का जायजा लिया।

माननीय राज्यपाल ने पुराने कचरे को हटाने के लिए अपनाई जा रही बायो-माइनिंग तथा अन्य वैज्ञानिक प्रक्रियाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में तीन एमआरएफ केंद्र कचरे के पृथक्करण एवं प्रसंस्करण का कार्य कर रहे हैं, जिससे नए कचरे के ढेर नहीं बन रहे हैं, जबकि मौजूदा कचरे के पहाड़ को हटाने का कार्य निरंतर जारी है।

दौरे के दौरान अधिकारियों ने माननीय राज्यपाल को अवगत कराया कि फरवरी माह से स्थल पर कोई भी नया कचरा नहीं डाला जा रहा है तथा समस्त कचरा अब मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) केंद्रों में वैज्ञानिक तरीके से प्रसंस्करण हेतु भेजा जा रहा है। हालांकि, पुराने कचरे के निस्तारण की धीमी गति पर चिंता व्यक्त करते हुए माननीय राज्यपाल ने कहा कि आसपास रहने वाले लोगों को अब भी स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 

माननीय राज्यपाल ने निर्देश दिए कि डंपिंग ग्राउंड क्षेत्र को हरित क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाए तथा व्यापक वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण में सुधार एवं चंडीगढ़ की हरित आच्छादन क्षमता को बढ़ाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित विभागों को कचरा निस्तारण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

इसके पश्चात माननीय राज्यपाल ने ट्रांसपोर्ट नगर तथा सेक्टर-26 स्थित सब्जी मंडी का भी दौरा किया। उन्होंने क्षेत्र में यातायात प्रबंधन सुदृढ़ करने, सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, स्वच्छता बनाए रखने तथा उपयोगकर्ताओं के लिए पर्याप्त स्वच्छता सुविधाएं उपलब्ध कराने पर बल दिया।

सब्जी मंडी के दौरे के दौरान माननीय राज्यपाल ने व्यापारियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर श्रीमती हरप्रीत कौर बबला, महापौर, चंडीगढ़; श्री एच. राजेश प्रसाद, आईएएस, मुख्य सचिव, चंडीगढ़ प्रशासन; श्री विवेक प्रताप सिंह, राज्यपाल के प्रधान सचिव; श्री मंदीप सिंह बराड़, गृह सचिव; श्री निशांत यादव, उपायुक्त; श्री अमित कुमार, नगर आयुक्त; श्री सी. बी. ओझा, मुख्य अभियंता; तथा चंडीगढ़ प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।