मसूरी में पर्यटकों की कार में लगी आग, मची अफरा-तफरी; मौके पर दमकल की टीम ने बमुश्किल आग बुझाई
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

मसूरी में पर्यटकों की कार में लगी आग, मची अफरा-तफरी; मौके पर दमकल की टीम ने बमुश्किल आग बुझाई

Mussoorie Car Burn

Mussoorie Car Burn

मसूरी: Mussoorie Car Burn: कैंपटी-मसूरी रोड पर जीरो प्वाइंट के पास एक चलती टैक्सी कार ने अचानक से आग पकड़ ली. जिससे कार आग के गोले में तब्दील हो गई. गनीमत रही कि कार सवार पांच लोग समय रहते नीचे उतर गए. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया, लेकिन कार पूरी तरह से जल गई. बताया जा रहा है कि इस कार में चालक समेत एक बच्चा और पांच लोग सवार थे.

जानकारी के मुताबिक, आज देर शाम कैंपटी फॉल से घूमकर पर्यटक मसूरी वापस आ रहे थे. जैसे ही वो मसूरी जीरो प्वाइंट के पास कार में से अचानक से धुआं निकलने लगा और देखते ही कार ने आग भी पकड़ ली. ऐसे में कार चालक ने आनन-फानन में अंदर बैठे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और खुद भी वहां भागकर अपनी जान बचाई. जिसके बाद कार पर भयानक तरीके से जलने लगी.

कार में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर सर्विस और मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची. फायर सर्विस के जवानों ने कार में लगी आग को बुझाया. इसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से जली हुई कार को सड़क किनारे खड़ा किया, फिर यातायात को सुचारू किया.

कार चालक ने कही ये बात: कार चालक शोएब ने बताया कि वो देहरादून के माजरा से सवारी लेकर उन्हें कैंपटी फॉल घुमाने आया था. वापस आते समय मसूरी जीरो प्वाइंट के पास कार से अचानक धुआं निकलने लगा और एकाएक कार ने आग पकड़ ली. जिसके बाद सभी लोगों ने कार से उतर कर अपनी जान बचाई.

कार का इंश्योरेंस समेत सभी कागजात पूरे हैं. कार में अचानक आग कैसे पकड़ी? उनको मालूम नहीं है, लेकिन हो सकता है कि कार गर्म हो गई होगी, जिसके कारण कार में आग लग गई.- शोएब, कार चालक

क्या बोली पुलिस? मसूरी पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. फिलहाल, कार सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं, जिन्हें दूसरी कार से उनके गंतव्य तक भेज दिया गया है. आग लगने के मामले में कार चालक से भी पूछताछ की जा रही है.