Tollywood actor Tarak Ratna is no more

टॉलीवुड अभिनेता तारक रत्न का हुआ निधन,विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक थे अभिनेता !

Tollywood actor Tarak Ratna

Tollywood actor Tarak Ratna is no more

एंटरटेनमेंट डेस्क -टॉलीवुड अभिनेता तारक रत्न का शनिवार को देहांत हो गया। बता दें कि 23 दिन से वो ज़िन्दगी और मौत की जंग लड़ रहे थे। बेंगलुरु के नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियक साइंसेज में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी उम्र 39 साल थी.तारक रत्न के परिवार में उनकी पत्नी आलेख्य रेड्डी और एक बेटी है।

खबरें और भी हैं...  कोर्ट में चूहों ने खाया सबूत के तौर पर रखा गांजा, क्या छूट जाएगा अपराधी?
तारक रत्न की सेहत में नहीं आया कोई सुधार नज़र

टॉलीवुड अभिनेता नंदमुरी तारक रत्न की सेहत में कोई सुधार नज़र नहीं आ रहा था। 23 दिन से वे ज़िंदगी और मौत की जंग से जूझ रहे थे। दिल का दौरा पड़ने से उनका देहांत  हो गया। बता दें कि तारक रत्न को 27 जनवरी को चित्तूर जिले के कुप्पम में  युवा गालम वॉकथॉन के शुभारंभ के दौरान दिल का दौरा पड़ा था । प्रारंभ में, उन्हें कुप्पम के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया और वहां से अगले दिन बेंगलुरु स्थानांतरित कर दिया गया। 

समारोह के दौरान पड़ा था दिल का दौरा 

बता दें कि अभिनेता का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ। एक समारोह के दौरान उनको दिल का दौरा पड़ा ,जिससे उन्हें अस्पताल में तुरंत भर्ती किया गया। हालाँकि उनका माहिर डॉक्टरों की देख रेख में इलाज किया जा रहा था। लेकिन उनके दिल ने पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया था। पिछले 23 दिन से वे अस्पताल में जीवन और मौत की लड़ाई लड़ रहे थे। आखिरकर वो जीवन की जंग हार गए। 

खबरें और भी हैं...मैंने पत्नी और बेटे का कत्ल कर दिया है... वारदात के बाद शख्स ने पुलिस को किया फोन, बोला- दोनों के चाकू घोंप दिए, चरित्र पर शक था

अभिनेता विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक थे

बता दें कि तारक रत्न ने 2002 में के. राघवेंद्र राव के निर्देशन में बनी ओकाटो नंबर कुरार्डू से फिल्मी करियर की शुरुआत की। उन्होंने करीब एक दर्जन फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया।बता दें कि अभिनेता विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक थे और लोकेश की पदयात्रा में पहले दिन शामिल हुए थे।इसके बाद इनकी हालत बिगड़ती गई। और सेहत में सुधार न होने के चलते 23 दिन बाद उनका देहांत हो गया।