अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन लोगों की हुई मौत
BREAKING
भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे भारी मन से आया हूं; दिल्ली धमाके पर भूटान में बोले पीएम मोदी, ऐक्शन का ऐलान

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन लोगों की हुई मौत

Hit by an Unknown Vehicle

Hit by an Unknown Vehicle

लांडरां चुन्नी फतेहगढ़ साहिब रोड पर हुआ हादसा, पुलिस ने दर्ज किया केस


मोहाली। लांडरा- चुनीं-फतेहगढ़ साहिब रोड़ पर शुक्रवार -शनिवार देर रात को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। इसमे ंदो महिलाएं व एक चार साल का बच्चा शामिल है। मृतको गुरदीप कौर और सहजप्रीत सिंह मां बेटा है। जब‌कि तीसरी मृतक की पहचान मनप्रीत कौर के रूप में हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह पढ़ें: मोहाली फेज-चार में पेड् काटने को लेकर मामला गर्माया

हादसा शुक्रवार  देर रात का बताया जा रहा है। साढ़े १२ बजे सीजीसी कालेज झंजेड़ी के पास यह घटना हुई।  मुताबिक दोनों मृतक महिलाएं व बच्चा गांव चुन्नीं से मोहाली की ओर पैदल ही जा रहे थे। हादसे के नजदीक स्थित एक खान ढाबे के मालिक खान ने बताया कि वह ढाबे के अंदर था कि तभी उसे बाहर एक तेज आवाज सुनाई दी। उसने बाहर आकर देखा तो दो महिलाएं व एक बच्चा सड़क पर लहुलुहान हालत में पड़े हैं। किसी अज्ञात वाहन के शीशे टूट कर बिखरे पड़े हैं। ढाबा मालिक खान ने पुलिस का ११२ नंबर डायल करके मोहाली कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही मजात पुलिस मौके पर पहुंची।

यह पढ़ें: 600 यूनिट फ्री योजना पर ग्रहण: जीरकपुर के हजारों उपभोक्ताओं को भेजे एवरेज बिजली बिल

हादसे के बाद से ही पुलिस ने मृतकों की पहचान के लिये दौड़ धूप शुरू की। शनिवार बाद दोपहर मृतकों की पहचान हुई है। यह सभी घटना स्थल से चार पांच किलोमीटर दूर गांव चुन्नीं खुर्द के निवासी हैं। पुलिस ने इस हादसे को सड़क दुर्घटना मान कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि दुर्घटना में शामिल वाहन की पहचान हो सके।