Threats written on Pakistani note found from temple golak
BREAKING
दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

मंदिर की गोलक से मिले पाकिस्तानी नोट पर लिखी मिली धमकी

pakistan

Threats written on Pakistani note found from temple golak

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर जिले में एक महंत को पाकिस्तानी नोट पर धमकी लिखी मिली है। यह नोट मंदिर में गोलक में डाला गया था। गोलक का चंदा गिनने के लिए जब पेटी को खोला गया तो उसमें से 100 रुपए का पाकिस्तानी नोट मिला, जिस पर धमकी लिखी थी कि 5 लाख रुपए का इंतजाम कर लो। इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन भी शुरू कर दी है।

घटना अमृतसर के छेहर्टा की है। घनूपुर काले स्थित श्री बाला जी धाम चैरिटेबल ट्रस्ट मंदिर के गोलक से 100 रुपए का पाकिस्तानी नोट मिलने से हड़कंप मचा। इस पर पंजाबी में धमकी लिखी है। यह धमकी किसी और को नहीं, मंदिर के ही महंत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर अश्नील जी महाराज को दी गई है। अश्नील, मंदिर के महंत होने के साथ-साथ पंजाब पुलिस में भी हैं और अमृतसर रूरल में सीनियर अधिकारी के रीडर भी हैं।

महंत ने बताया कि नोट पर पंजाबी में लिखी गई धमकी में लिखा है कि बाबा अश्नील तुमने बड़ी माया इकट्‌ठी की है, हमें पता है। हमें माया की बड़ी जरूरत है। तेरे घर से लेकर तेरे मंदिर तक किसी ने भी तुम्हे बचाने नहीं आना। तुझे जल्द पता लग जाएगा। 5 लाख रुपए तैयार रख।

बता दें कि इसी साल 29 जुलाई को भी बाबा अश्नील को धमकी दी जा चुकी है। मंदिर से एक नोट बरामद हुआ था, जिस पर मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। बाबा ने इसकी शिकायत पुलिस को दी और पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया। इसके बाद बाबा को फिर से शिकायत वापस लेने की धमकियां दी जाने लगी थीं।