Threats written on Pakistani note found from temple golak
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

मंदिर की गोलक से मिले पाकिस्तानी नोट पर लिखी मिली धमकी

pakistan

Threats written on Pakistani note found from temple golak

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर जिले में एक महंत को पाकिस्तानी नोट पर धमकी लिखी मिली है। यह नोट मंदिर में गोलक में डाला गया था। गोलक का चंदा गिनने के लिए जब पेटी को खोला गया तो उसमें से 100 रुपए का पाकिस्तानी नोट मिला, जिस पर धमकी लिखी थी कि 5 लाख रुपए का इंतजाम कर लो। इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन भी शुरू कर दी है।

घटना अमृतसर के छेहर्टा की है। घनूपुर काले स्थित श्री बाला जी धाम चैरिटेबल ट्रस्ट मंदिर के गोलक से 100 रुपए का पाकिस्तानी नोट मिलने से हड़कंप मचा। इस पर पंजाबी में धमकी लिखी है। यह धमकी किसी और को नहीं, मंदिर के ही महंत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर अश्नील जी महाराज को दी गई है। अश्नील, मंदिर के महंत होने के साथ-साथ पंजाब पुलिस में भी हैं और अमृतसर रूरल में सीनियर अधिकारी के रीडर भी हैं।

महंत ने बताया कि नोट पर पंजाबी में लिखी गई धमकी में लिखा है कि बाबा अश्नील तुमने बड़ी माया इकट्‌ठी की है, हमें पता है। हमें माया की बड़ी जरूरत है। तेरे घर से लेकर तेरे मंदिर तक किसी ने भी तुम्हे बचाने नहीं आना। तुझे जल्द पता लग जाएगा। 5 लाख रुपए तैयार रख।

बता दें कि इसी साल 29 जुलाई को भी बाबा अश्नील को धमकी दी जा चुकी है। मंदिर से एक नोट बरामद हुआ था, जिस पर मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। बाबा ने इसकी शिकायत पुलिस को दी और पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया। इसके बाद बाबा को फिर से शिकायत वापस लेने की धमकियां दी जाने लगी थीं।