सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पर बड़ी खबर: पंजाब पुलिस के अधिकारियों को धमकियां, मामले में कार्रवाई करने पर ऐसा कर देने को कहा

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पर बड़ी खबर: पंजाब पुलिस के अधिकारियों को धमकियां, मामले में कार्रवाई करने पर ऐसा कर देने को कहा

Threats to Punjab Police Officers in Sidhu Musewala murder case

Threats to Punjab Police Officers in Sidhu Musewala murder case

Punjab News : पंजाब से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है| मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मानसा जिले के पुलिस अधिकारियों को अब धमकियां आनी शुरू हो गईं हैं| सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर धमकियां दी जा रहीं हैं| हत्याकांड में कार्रवाई करने से रोका जा रहा है और न रुकने पर अंजाम भुगतने को कहा जा रहा है|

यह पढ़ें - सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पर अहम खबर: पुलिस ने 'केकड़ा' को गिरफ्तार किया, शूटर्स का है सहयोगी


विदेशी नंबरों से फोन....

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विदेशी नंबरों से फोन किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वालों को पकड़ने की कोशिश न की जाए| यह जो भी छापेमारी चल रही है| बंद कर दी जाए| वर्ना बुरा अंजाम होगा| बताया जाता है कि, मानसा जिले के एक SHO को फ़ोन करके यह सब कहा जा रहा है|

सिद्धू मूसेवाला हत्या ....

गौरतलब है कि,  29 मई को 28 साल के सिद्धू मूसेवाला (Punjab Famous Singer Sidhu Moose Wala) की मानसा जिले के जवाहर गांव के नजदीक हत्या कर दी गई थी| कारों में सवार होकर आये बदमाशों ने सिद्धू मूसेवाला को गोलियों से छलनी-छलनी कर डाला था| बदमाशों ने सिद्धू मूसेवाला की थार गाड़ी पर साइड और सामने से कई राउंड फायर किये थे| स्थिति का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि बदमाशों ने सिद्धू को सीट से हिलने तक का मौका नहीं दिया| सिद्धू सीट पर बैठे के बैठे रह गए|

सिद्धू मूसेवाला के साथ जिस वक्त यह वारदात घटी उस वक्त शाम का समय था और वह अपने घर से थार गाड़ी में सवार होकर घूमने निकले थे| सिद्धू मूसेवाला के साथ दो अन्य लोग और मौजूद थे| जिन्हें भी गोलियां लगीं लेकिन इनकी जान बच गई| घायल अवस्था में इन्हें अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया| सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी पंजाब के टॉप मोस्ट गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग ने ली है| लारेंस बिश्नोई गैंग के कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला को मरवाया है|