2 करोड़ में खरीदे गए इस दिग्गज बल्लेबाज ने IPL से नाम वापस लिया, गुजरात टाइटंस को करारा झटका

2 करोड़ में खरीदे गए इस दिग्गज बल्लेबाज ने IPL से नाम वापस लिया, गुजरात टाइटंस को करारा झटका

2 करोड़ में खरीदे गए इस दिग्गज बल्लेबाज ने IPL से नाम वापस लिया

2 करोड़ में खरीदे गए इस दिग्गज बल्लेबाज ने IPL से नाम वापस लिया, गुजरात टाइटंस को करारा झटका

नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज जेयन राय इस महीने से शुरू होने वाले आइपीएल के 15वें सत्र से बाहर हो गए। एक रिपोर्ट में इसका दावा किया गया। सलामी बल्लेबाज जेसन राय ने लीग में लंबे समय तक बायो-बबल (कोरोना से बचाव के लिए बनाया गया सुरक्षित माहौल) में बने रहने की चुनौती का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया। आइपीएल की टीम गुजरात टाइटंस ने हाल ही में मेगा नीलामी में राय को उनके आधार मूल्य दो करोड़ रुपये में खरीदा था। अब फ्रेंचाइजी उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी की तलाश कर रही है।

आइपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा। इस बार सभी 70 लीग मुकाबले महाराष्ट्र में खेले जाएंगे जिसके लिए मुंबई के तीन स्टेडियम तो वहीं पुणे के एक स्टेडियम का इस्तेमाल किया जाएगा। इस बार आइपीएल में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और गुजरात टाइटंस इसमें पहली बार शामिल होगी। इस टीम का कप्तान भारतीय आलराउंडर हार्दिक पांड्या को बनाया गया है। गुजरात ने नीलामी से पहले हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को अपनी टीम में शामिल किया था। 

इसके बाद आइपीएल 2022 के लिए हुई नीलामी में इस टीम ने जेसन राय को दो करोड़ में खरीदा था तो वहीं लाकी फर्ग्यूसन को 10 करोड़, मो. शमी को 6.25 करोड़, राहुल तेवतिया को 9 करोड़ को डेविड वार्नर को 3 करोड़ में खरीदा था। इसके अलावा भी टीम ने कई अन्य खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा था। 

गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी-

हार्दिक पांड्या (15 करोड़ )

राशिद खान (15 करोड़)

शुभमन गिल (8 करोड़)

मोहम्मद शमी (6.25 करोड़ रुपये)

जेसन रॉय (2 करोड़ रुपये)

लॉकी फर्ग्यूसन (10 करोड़ रुपये)

अभिनव सदरंगानी (2.6 करोड़ रुपये)

राहुल तेवतिया (9 करोड़ रुपये)

नूर अहमद (30 लाख रुपये)

आर साई किशोर (3 करोड़ रुपये)

डोमिनिक ड्रेक्स (1.10 करोड़)

जयंत यादव (1.70 करोड़ रुपये)

विजय शंकर (1.40 करोड़ रुपये)

दर्शन नालकांडे (20 लाख रुपये)

यश दयाल (3.2 करोड़ रुपये)

अल्जारी जोसेफ (2.40 करोड़ रुपये)

प्रदीप सांगवान (20 लाख रुपये)

डेविड मिलर (3 करोड़ रुपये)

रिद्धिमान साहा (1.90 करोड़ रुपये)

मैथ्यू वेड (2.40 करोड़ रुपये)

गुरकीरत सिंह (50 लाख रुपये)

साई सुदर्शन (20 लाख रुपये)

वरुण एरोन (50 लाख)