चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना, लाइट बंद कर हजारों रुपये उड़ा ले गए
BREAKING
दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना, लाइट बंद कर हजारों रुपये उड़ा ले गए

Thieves Targeted the Temple

Thieves Targeted the Temple

मोहाली। वार्ड नंबर ५ में श्री दुर्गा शिव शक्ति मंदिर में चोर ताले तोड़कर हजारों की नकदी चोरी करके फरार हो गए। चोरों ने लाइट को बंद कर सारी वारदात को अंजाम दिया। मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। मंदिर के पुजारी लक्ष्मण दत्त ने बताया कि वे रोजाना की तरह रात ९ बजे भोग लगाने के बाद मंदिर को बंद कर दिया। जब सुबह आरती करने के लिए आए तो देखा केबिन के ताले और अंदर पड़ी अलमारी और गुल्लक के ताले भी टूटे पड़े थे। इसी दौरान उन्होंने मंदिर के ताले देखे। उन्होंने बताया कि दुर्गा माता के मंदिर वाला ताला लगा हुआ था जबकि हनुमान और काली माता के गोलक टूटे पड़े थे। उन्होंने बताया कि चोरों ने पहले बिजली की सप्लाई बंद करने के लिए सभी ग्रिपों को गिरा कर सारी लाइट बंद कर दी। उन्होंने बताया कि चोर केबिन की गोलक में पडे लगभग ६० हजार रुपए नकदी और तोडे गए दोनों गोलको में से हजारो रुपए चोरी करके ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जाँच शुरू कर दी है। शहर में हो रही चोरियों को लेकर लोगों में सहम पाया जा रहा है। लोगों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से इस तरफ ध्यान दिए जाने की मांग की है।

Also Read: पंजाब पुलिस का यह AIG अब कैदी, पटियाला जेल में बंद किया गया, पढ़िए मोहाली कोर्ट का सख्त आदेश