These Police Employees To Be Honored on Republic Day in Chandigarh

चंडीगढ़ पुलिस की महिला DSP को राष्ट्रपति मेडल; एक SI का भी नाम, अन्य पुलिसवालों को लिस्ट ये रही

These Police Employees To Be Honored on Republic Day in Chandigarh

These Police Employees To Be Honored on Republic Day in Chandigarh

These Police Employees To Be Honored on Republic Day in Chandigarh: इस बार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ पुलिस के जिन अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाना है। उनकी सूची आ गई है। सेक्टर-17 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित भव्य समारोह के दौरान इन्हें सम्मानित किया जाएगा। बतादें कि, इस बार चंडीगढ़ पुलिस की एक महिला DSP और एक सब इंस्पेक्टर को राष्ट्रपति मेडल मिलने की घोषणा हुई है। उक्त महिला डीएसपी का नाम सीता देवी है। डीएसपी की विशिष्ट सेवा के लिए उन्हें राष्ट्रपति मेडल से नवाजा जाएगा।

DSP Sita Devi For President Medal
DSP Sita Devi For President Medal

इसके अलावा सब इंस्पेक्टर का नाम जोगिंदर सिंह है। सब इंस्पेक्टर को उनकी सराहनीय सेवा के चलते राष्ट्रपति मेडल से नवाजा जा रहा है। आपको बतादें कि, डीएसपी सीता देवी चंडीगढ़ पुलिस की महिला एवं बाल सहायता यूनिट में तैनात हैं जबकि सब इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह डीएसपी जसविंदर कौर के रीडर हैं। डीएसपी जसविंदर कौर की चंडीगढ़ पुलिस में ट्रेनिंग/भर्ती यूनिट में तैनाती है|

Sub Inspector Joginder Singh For President Medal
Sub Inspector Joginder Singh For President Medal

चंडीगढ़ पुलिस के इन पुलिसवालों को भी मिलेगा सम्मान

वहीं, इन दो पुलिसवालों के अलावा चंडीगढ़ पुलिस में तैनात अन्य 21 पुलिसवाले एडमिनिस्ट्रेटर पुलिस मेडल से नवाजे जाएंगे। इन पुलिसवालों में डीएसपी से लेकर हेड कांस्टेबल शामिल हैं। जिन्हें विशिष्ट सेवा और सराहनीय सेवा के चलते एडमिनिस्ट्रेटर मेडल दिया जाएगा। बतादें कि, क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर राजीव कुमार को भी एडमिनिस्ट्रेटर मेडल से सम्म्मनित किया जा रहा है।

इंस्पेक्टर राजीव कुमार
इंस्पेक्टर राजीव कुमार

पूरी लिस्ट देखें....

These Police Employees To Be Honored on Republic Day in Chandigarh
These Police Employees To Be Honored on Republic Day in Chandigarh


रिपोर्ट- रंजीत शम्मी