There is no question of discussing taking back the rebels in the party: Rajeev Bindal

बागियों को पार्टी में वापस लेने की चर्चा होने का सवाल ही नहीं : राजीव बिंदल

There is no question of discussing taking back the rebels in the party: Rajeev Bindal

There is no question of discussing taking back the rebels in the party: Rajeev Bindal

शिमला:भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने कहा कि जिन्होंने विधानसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ा और चुनावों में हुई हार के लिए जिनका अहम रोल रहा है, ऐसे किसी भी नेता को पार्टी में वापस लेने की चर्चा होने का सवाल नहीं है। ऊना में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का उत्तर देते हुए डाॅ. बिंदल ने कहा कि उपचुनाव के बाद विधानसभा चुनाव में हार और फिर शिमला नगर निगम की हार को पूर्व के 2 चुनावों से जोड़ा नहीं जा सकता है। शिमला में नगर निगम का चुनाव एक छोटे क्षेत्र का चुनाव था। 30-40 वर्षों से कांग्रेस की सत्ता वहां रही है। केवल 2017 में भाजपा कार्पोरेशन चुनाव जीती और कांग्रेस की उस समय प्रदेश के अंदर सरकार थी। इस बार कांग्रेस केवल भाजपा को 2 सीटें देने का मानकर चल रही थी, लेकिन 9 सीटें आई हैं। शिमला की हार कोई विषय नहीं है। अभी कांग्रेस की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 

प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल, 6 महीने में ही लोगों का विश्वास उठा

बिंदल ने कहा कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और भाजपा के बीच केवल प्वाइंट 9 प्रतिशत का ही अंतर रहा है। इससे पहले 2017 में यह चुनावी अंतर 8.5 तो उससे पहले साढ़े 4 प्रतिशत का था। इस बार तो अंतर केवल थोड़ा-सा ही रहा है। यह अंतर भी झूठी गारंटियों, जनता को धोखा देने और बरगलाने के चलते हुआ है। प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल है। 6 महीने में ही लोगों का विश्वास उठ गया है। रोजगार देने और महिलाओं को 1500 रुपए देने के वायदे दीवारों तक ही सीमित होकर रह गए हैं। 

लोकसभा चुनावों में जीतेगी भाजपा

3 पार्लियामैंट हलकों में पार्टी की बड़ी हार के सवाल पर बिंदल ने कहा कि हमेशा स्थानीय व राष्ट्रीय मुद्दे अलग-अलग होते हैं। क्या मोदी का कोई विकल्प है। देश को आगे बढ़ाना है तो केवल मोदी हैं। लोकसभा चुनावों में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सीटें जीतेगी ओर मोदी का प्रदेश समर्थन करेगा।

अनुशासनहीनता नहीं होगी सहन

भाजपा नेता जवाहर ठाकुर को दिए गए कारण बताओ नोटिस के सवाल पर बिंदल ने कहा कि किसी प्रकार की अनुशासनहीनता सहन नहीं की जाएगी। यदि किसी को अपनी बात रखनी है तो वह पार्टी मंच पर अपनी बात कहे। पार्टी के भीतर अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है लेकिन किसी को भी मीडिया में जाकर अपनी बात रखने नहीं दी जाएगी। पार्टी नेताओं के खिलाफ ऐसी टिप्पणियां सहन नहीं की जाएंगी। पूरे प्रदेश में जाएंगे। हर कोई कार्यकर्ता अपनी बात रखे। उसकी बात सुनी जाएगी। जो कमी होगी उसका समाधान किया जाएगा।