The youth of Hamirpur used to bring drugs from Punjab, the police caught them

पंजाब से नशे का सामान लेकर आते थे हमीरपुर के युवक, पुलिस ने धर लिए

The youth of Hamirpur used to bring drugs from Punjab, the police caught them

The youth of Hamirpur used to bring drugs from Punjab, the police caught them

ऊना:गगरेट पुलिस का चिट्टा माफिया के खिलाफ छेड़ा गया अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने हमीरपुर जिला के 2 युवकों को चिट्टे की 12.50 ग्राम खेप के साथ पकड़ा है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गगरेट पुलिस को सूत्रों से सूचना मिली एक गाड़ी में कुछ युवक चिट्टा लेकर गगरेट की तरफ आ रहे है। पुलिस ने नाकेबंदी कर उक्त गाड़ी की तलाश शुरू की। गगरेट चौक पर पुलिस ने एक यूपी नंबर की कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार चालक पुलिस के नाके को तोड़ता हुआ आगे निकल गया। फिर उक्त कार ने दो मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मारी।

कार में सवार दो युवकों से 12.50 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ

पुलिस ने कड़ी मशक्त के बाद तस्करों को कार सहित पकड़ लिया। जब कार की गहनता से तलाशी ली गई, तो कार में सवार दो युवकों से 12.50 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। युवकों की पहचान रजत परमार निवासी जुलाड़ी तहसील नादौन व पुनीत कुमार निवासी गगल तहसील नादौन जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। पुलिस इन तस्करों की धर पकड़ के लिए कई दिनों से जाल बिछाए थी। हर बार यह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते थे।

पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि यह तस्कर हर दो दिन बाद चिट्टा लेने के लिए पंजाब के होशियारपुर जाते है। कुछ दिनों से इन्होंने अपना रूट बदल लिया था। डीएसपी डॉ वसुधा सूद ने मामले कि पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने हमीरपुर जिला के दो युवकों को 12.50 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।