The villages on the border will also keep an eye on the drone, BSF will reward the informer
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

बॉर्डर पर बसे गांव भी रखेंगे ड्रोन पर नजर, सूचना देने वाले को बीएसएफ देगी इनाम

The villages on the border will also keep an eye on the drone, BSF will reward the informer

The villages on the border will also keep an eye on the drone, BSF will reward the informer

अमृतसर। पंजाब के गुरदासपुर में पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन पर बॉर्डर के गांवों के लोग भी नजर रखेंगे। इसी साल जुलाई महीने में ड्रोन की सूचना देने वाले को 1 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी। बीते कुछ दिनों में रोजाना ड्रोन की मूवमेंट और लगातार हेरोइन व हथियारों की खेप मिलने के बाद अब बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने पूरे इलाके में 1 लाख इनाम देने के पोस्टर लगवा दिए हैं।

ड्रोन के जरिए तस्करी रोकने के लिए BSF ने एक लाख रुपए इनाम देने के पोस्टर बॉर्डर पर बसे गांवों में लगवा दिए हैं। BSF की 89 बटालियन के जवानों ने बीओपी मेतला, अगवान, बोहड़ पठाना, मीरकचाणा, मोमनपुर, रोसा, पकीवां, धीदोवाल, बरीला, रुडियाणा, दोस्तपुर, बोहड़ वडाला, चौड़ खुर्द आदि दर्जन के करीब गांवों में पोस्टर लगाए हैं। जिसमें ड्रोन के बारे में सूचना देने वाले को 1लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।

BSF अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि पाकिस्तान से आने वाले नशे और ड्रोन के बारे में जानकारी को 9417809047, 9417901144, 9417809014, 9417809018, 9417901150, 01812233348, 9417901153 नंबरों पर सांझा किया जाए। इसके अलावा हेरोइन पकड़ाने वाले को भी इनाम दिया जाएगा। डीआईजी प्रभाकर जोशी ने स्पष्ट किया कि जानकारी देने वालों के नाम पूरी तरह से गुप्त रखे जाएंगे।