प्रशासन के रोड़ विंग की खुली पोल 3 दिन पहले रिपेयर की सडक़ फिर से धसी 

प्रशासन के रोड़ विंग की खुली पोल 3 दिन पहले रिपेयर की सडक़ फिर से धसी 

प्रशासन के रोड़ विंग की खुली पोल 3 दिन पहले रिपेयर की सडक़ फिर से धसी 

प्रशासन के रोड़ विंग की खुली पोल 3 दिन पहले रिपेयर की सडक़ फिर से धसी 

आर.डब्लयू.ए. ने अधिकारियों को समस्यां से करवाया अगवत 

चंडीगढ़, 15 सितंबर (): सैक्टर-26 स्थित बापूधाम लाइट प्वांइट पर सडक़ की रिपेयर का काम 3 दिन भी नही चल पाया है। प्रशासन के रोड़ विंग विभाग द्वारा इस रिपेयर के काम को किए हुए अभी मात्र 3 दिन ही हुए थे कि सडक़ पुन: धस गई और सडक़ के दोनों तरफ विशाल गड्डे बन गए। बापूधाम कॉलोनी की रेजीडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान कृष्ण लाल ने इसे सीधे तौर पर अधिकारियों की लापरवाही का नतीज बताया है उन्होनें कहा कि अगर सडक़ की रिपेयर का काम बेहतरीन तरीके से किया जाता तो शायद यह सडक़ इस तरह से केवल 3 दिन में ही नही धस जाती।  
एसोसिएशन के प्रधान ने बताया कि कुछ दिन पहले  लाइट प्वाइंट पर सडक़ धस जाने पर सड़क के दोनों तरफ  विशाल खड्डे बन गए थे जिसके चलते यहा लगातार लोग के हादसे का शिकार होने का भय बना रहता था कुछ लोग इसकी चपेट मे आए भी लेकिन गनिमत यह रही की किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोटे नही आई। जिसके बाद प्रशासन के रोड़ विंग विभाग की तरफ से रविवार को सडक़ की रिपेयर का काम कर दिया गया था। लेकिन जैसे ही बुधवार शाम को हल्की से बारिश हुई थी रोड़ विंग के काम की पोल खुलती नजर आई। सडक़ के दोनों किनारे अचानक से ही धस गए और वहां पर फिर से बड़े खड्डे बन गए। वीरवार सुबह यहां सडक़ के धसने की सूचना जैसे ही रोड विंग को लगी तो उन्होनें तुरंत इन खड्डो में वही पड़ा हुआ मलवा भर कर लीपा पोती का काम कर डाला।
कृष्ण लाल ने बताया कि उन्होनें जब इस विषय में खुद जाकर रोड़ विंग के जेई राजेश से बात की तो उन्होनें बताया कि सडक़ के नीचे से बरसाती पानी की पाइप जा रही है जिसमें लीकेज होने से सडक़ धसी है जिसे चैक करवाया जा रहा है वही दुसरी तरफ नगर निगम के पब्लिक हैल्थ विंग के एसडीओ राजबीर सिंह ने बताया कि शायद सडक़ की भराई सही से नही हुई है इसके चलते ही सडक़ धस गई है। ऐसे मे अधिकारी एक दुसरे के काम में खामी निकालते रहे।