पंचकूला में पुलिस ने दिखाया दम सड़कों पर जाम छकाने वालों की अब नहीं खैर

पंचकूला में पुलिस ने दिखाया दम सड़कों पर जाम छकाने वालों की अब नहीं खैर

Block the Roads

Block the Roads

डीसीपी समेत जिले के तमाम थाना प्रभारियों ने चप्पे चप्पे पर विशेष निगरानी अभियान चलाया

अर्थ प्रकाश संवाददाता

पंचकूला, 17 जून। Block the Roads: जिले के डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों पर कड़ी निगरानी की जा रही  है। सड़कों पर जाम छलकाने वाले थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि  अगर कोई  सार्वजनिक स्थान पर गाडी खडा करके गाडी के अन्दर या बाहर खडा होकर शराब पीता है तो उसके खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई करें जिन निर्देशों के तहत सभी थाना व चौकी प्रभारी द्वारा अपने–अपने अधीन क्षेत्र में निगरानी की जा रही है। 

एक पांव पर खड़े रहे अधिकारी और कर्मचारी (Officers and employees standing on one leg)

बीती रात में थाना प्रभारी श्री माता मनसा देवी के सुशील कुमार ने व्य हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्थान पर कार में शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की और इसके साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है । 

इसके अलावा नशे की रोकथाम हेतु नशा तस्करों पर कार्रवाई के लिए सदिग्ध लोगों तथा स्थानों पर तालाशी की जा रही है। नशे की रोकथाम हेतु जिला में खेल प्रतियोगिता आयोजित करवाकर नशे से दूर रहने के लिए जागरुक किया जा रहा है। जिस जागरुक अभियान के तहत कल 18 जून को राजीव कालौनी व इंदिरा कालोनी के बीच फुटबाल मैच का आयोजन किया जाएगा ताकि लोगों को नशे के दुष्प्रभावों व नशे से दूर रहने के लिए जागरुक किया जायेगा ।

यह पढ़ें:

नकली करंसी तैयार करने में माहिर सरगना गिफ्तार आरोपी से 8.5 लाख रुपए बरामद

हरियाणा में अंधाधुंध गोलियां चलने से अफरा-तफरी; शराब ठेके पर पहुंचे दो शूटर और खेल डाला खूनी खेल, मौत बांट गए

पूर्व सीबीआई जज के भतीजे अजय परमार को ईडी ने गुरुग्राम से गिरफ्तार कर पंचकूला कोर्ट में किया पेश