The police inspector beating case has sparked a political firestorm
BREAKING
पंजाब लोक भवन में नवकार महामंत्र महाजाप संपन्न, राज्यपाल कटारिया ने बताया गुणों की उपासना का मंत्र CM मान ने 606 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे; पंजाब के इतिहास में पहली बार चार सालों में 61,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित, सभी खिलाड़ियों की लिस्ट 'अर्धनग्न, हाथ में शराब की बोतल और सड़क पर डांस'; हिमाचल में ये कैसा उपद्रव मचा रहे पर्यटक, बर्फबारी के मजे में शर्मनाक हरकत 'किसी को बिकनी पहना रहा तो किसी की न्यूड फोटो बना रहा'; X AI टूल Grok पर भारत सरकार का मूड ठनका, ले लिया यह एक्शन

दारोगा पिटाई प्रकरण में सियासी घमासान, कांग्रेस ने योगी सरकार पर साधा निशाना विजय कुमार निगम

swat

The police inspector beating case has sparked a political firestorm

  वाराणसी में भाजपा पार्षद के बेटे द्वारा दारोगा की कथित पिटाई का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के बाद अब राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने योगी सरकार पर पुलिस को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में पुलिस का मनोबल जानबूझकर गिराया गया है और वर्दी का सम्मान समाप्त हो चुका है।
अजय रावाय ने कहा कि वाराणसी की घटना कोई अकेली घटना नहीं है, बल्कि भाजपा सरकार में इस तरह के दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि थानों और चौकियों पर तैनात पुलिसकर्मियों पर राजनीतिक दबाव बनाया जाता है और उन्हें अपमानित किया जाता है। इसका नतीजा यह है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस कार्रवाई करने से डरती है। उन्होंने कहा कि आज स्थिति यह है कि पुलिस की वर्दी का खौफ खत्म हो गया है, जिससे कानून-व्यवस्था लगातार कमजोर होती जा रही है।

         कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि नीचे सिपाही से लेकर ऊपर अधिकारियों तक अच्छी पोस्टिंग के लिए भाजपा नेताओं के पीछे घूमने को मजबूर हैं। इससे पुलिस का ध्यान कानून-व्यवस्था की बजाय राजनीतिक संरक्षण में लग जाता है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार में अपराधी और माफिया हावी हैं और पुलिस उनकी सुरक्षा में जुटी हुई है।

       अजय राय ने यह भी कहा कि थाने और चौकियां दलाली के अड्डे बन चुके हैं, जहां पैसों की बंदरबांट हो रही है। उन्होंने आशंका जताई कि सरकार इस मामले में दारोगा पर ही जिम्मेदारी डालकर अपने लोगों को बचाने का प्रयास कर सकती है। कांग्रेस ने साफ किया कि वह इस मुद्दे को सड़क से सदन तक उठाएगी।