The newly formed executive will get the problems resolved

Himachal : परिवहन कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों का करवाएंगे समाधान, उमेश दत्त शर्मा पवन सेन बने परिवहन कर्मचारी महासंघ इंटक के अध्यक्ष 

Parivahan-Karmchari-Mahasan

Salary discrepancies of transport workers will be resolved

Salary discrepancies of transport workers will be resolved : मंडी। हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation) के कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों का समाधान सरकार के साथ मिल बैठकर के करवाया जाएगा। मंडी में परिवहन कर्मचारी महासंघ इंटक (Transport Employees Federation INTUC) की बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत अध्यक्ष उमेश दत्त शर्मा ने यह शब्द कहे । उन्होंने कहा कि परिचालकों की वेतन विसंगती, चालकों की कमी,  पूर्व सरकार द्वारा लंबित रात्रि भत्ता, ओवरटाइम, अन्य कर्मचारियों के भत्ते तथा चिकित्सा भत्ता जो पूर्व सरकार के द्वारा लंबित पड़े हैं को शीघ्र देने की अपील मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री से की जाएगी । उन्होंने कहा कि परिवहन कर्मचारी महासंघ इंटक में कंडक्टर यूनियन मंडी के प्रशासनिक पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपने कंडक्टर यूनियन की तोडक़र परिवहन कर्मचारी महासंघ ((Transport Employees Federation) की सदस्यता ग्रहण की है।

मंडी में नवगठित कार्यकारिणी सरकार से मिलकर करवाएगी सभी समस्याओं का समाधान / The newly constituted executive committee in Mandi will meet the government to solve all the problems

उन्होंने कहा कि मंडी में इंटक की नवगठित कार्यकारिणी (INTUC's newly formed executive) काम करेगी और सरकार के साथ मिल बैठकर तमाम समस्याओं का समाधान करवाएगी । इस अवसर पर नई कार्यकाल कार्यकारिणी (executive) का गठन किया गया जिसमें पवन सेन को अध्यक्ष की कमान सौंपी गई। इसके अलावा उपाध्यक्ष राकेश भारती, प्रधान प्रवीण कुमार, वरिष्ठ उप प्रधान महेंद्र कुमार, उप प्रधान पदम सिंह व शशि कुमार,  सचिव महेश कुमार, सह सचिव कमलेश कुमार, कार्यालय सचिव ओमप्रकाश, सह कार्यालय सचिव सुरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष हेम सिंह, सह कोषाध्यक्ष नेत्र सिंह, मुख्य सलाहकार मुरारीलाल, कानूनी सलाहकार राजेश कुमार, प्रचार सचिव सुनील कुमार, सह प्रचार सचिव ज्ञानचंद, हेमसिंह, संगठन सचिव गुरदीप ठाकुर, लेखा परीक्षक सुशील कुमार, कार्यालय सचिव लोभ सिंह, प्रेस सचिव संजय कुमार, शिव कुमार तथा कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर मानसिंह, हीरालाल, राज कुमार, ललित सेन, उमेश कुमार, बलबीर सिंह, चंद्रभूषण, नरेश कुमार, संतोष कुमार, चंद्र भूषण, नरेश कुमार, विजय कुमार और जगदीश को चुना गया।

ये भी पढ़ें...

Shimla: शादी का झांसा देकर दिव्यांग लड़की से किया रेप, पुलिस ने FIR की दर्ज

ये भी पढ़ें...

Himachal Pradesh : मंडी के प्रवीण रावत की पेंटिंग को मिला राष्ट्रीय सम्मान