पूर्व अग्निवीरों के लिए बड़ी खबर: बीएसएफ में कांस्टेबल पद पर 50% कोटा
- By Gaurav --
- Sunday, 21 Dec, 2025
Big news for former Agniveers: 50% quota for constable posts in BSF
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीएसएफ में कांस्टेबल भर्ती के लिए पूर्व अग्निवीरों का कोटा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। आरक्षण में यह बढ़ोतरी सीमा सुरक्षा बल सामान्य ड्यूटी कैडर भर्ती नियम, 2015 में संशोधन करके की गई है।
पूर्व अग्निवीरों को शारीरिक मानक परीक्षण व शारीरिक दक्षता परीक्षण से छूट होगी। सीधी भर्ती (50% सहित ) मे हर भर्ती वर्ष में पूर्व अग्निवीरों के लिए रिक्तियां आरक्षित रहेंगी। पूर्व सैनिकों के लिए दस प्रतिशत व सालाना खाली पद भरने मे काम्बैटाइज्ड कांस्टेबल के लिए तीन प्रतिशत तक पद आरक्षित रहेंगे।
पहले चरण मे पूर्व अग्निवीरों के लिए 50 प्रतिशत रिक्तियों के लिए भर्ती नोडल बल यानी बीएसएफ द्वारा की जाएगी। दूसरे चरण में, स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा पूर्व अग्निवीरों के अलावा अन्य उम्मीदवारों के लिए शेष 47 प्रतिशत रिक्तियों (जिसमें 10 प्रतिशत पूर्व सैनिक शामिल हैं) के लिए भर्ती की जाएगी। पूर्व अग्निवीरों के पहले बैच को आयु सीमा में पांच वर्ष तक की छूट मिलेगी। अन्य पूर्व अग्निवीरों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।