Threats to Moosewala's Father :The man who threatened Musewala's father was arrested, see how he was arrested
BREAKING
शर्मनाक! सौतेली मां को ले भागा नाबालिग बेटा; हरियाणा में अजब कांड, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, बताया- मां कहता था, पैर छूता था हरियाणा में बीजेपी के जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति; पंचकूला समेत सभी जिलों में अब नई टीम, प्रदेश अध्यक्ष बडोली की सभी से ये अपील भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; राजस्थान में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, चुरू के पास आसमान से गिरा, गिरते ही चीथड़े-चीथड़े, आग लगी भयावह! गुजरात में ब्रिज टूटने से अब तक 9 लोगों की मौत; डेड बॉडीज निकल रहीं, 6 लोग घायल मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं कई टीमें बड़ा हादसा! गुजरात में ओवर ब्रिज टूटा; कई वाहन नदी में गिरे, मौके पर अफरा-तफरी, राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF बुलाई गई

मूसेवाला के पिता को धमकी देने वाला काबू, देखें कैसे हुआ गिरफ्तार

Threats to Moosewala's Father

The man who threatened Musewala's father was arrested, see how he was arrested

Threats to Moosewala's Father : चंडीगढ़। सुप्रसिद्ध पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को कत्ल करने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजस्थान के एक गांव से इस आरोपी को पकड़ा गया है। उसने ई-मेल के जरिए मूसेवाला के पिता को धमकी दी थी। सूत्रों के मुताबिक यह आरोपी लॉरेंस गैंग का ही गुर्गा है। पंजाब पुलिस उसे हिरासत में लेकर तड़के मानसा पहुंच गई है। अब उससे पूछताछ की जा रही है।

बेटे से भी ज्यादा भयानक हाल करने की धमकी दी थी

बलकौर सिंह को मूसेवाला की ऑफिशियल ई-मेल पर धमकाया गया था। खुद को एजे शूटर बताने वाले ने कहा था कि मूसेवाला के पिता का हाल उनके बेटे से भयानक होगा। वह बार-बार लॉरेंस और जग्गू भगवानपुरिया की सिक्योरिटी पर सवाल न उठाएं। मूसेवाला के पिता ने यह ई-मेल मानसा पुलिस को दी। जिसके बाद गूगल से इसकी डिटेल्स मंगवाकर आईपी एड्रेस के जरिए पुलिस ने बदमाश को काबू कर लिया।

परिवार ने सिक्योरिटी बढ़ाने की मांग की थी

मूसेवाला को धमकी के बाद उनकी फैमिली ने भी करारा जवाब दिया था। उन्होंने कहा कि लॉरेंस ने पंजाब नहीं खरीद लिया, जो उसके खिलाफ कोई नहीं बोलेगा। इंसाफ की लड़ाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने मूसेवाला के पिता और माता की सिक्योरिटी बढ़ाने की मांग जरूर की थी।