सिर चढ़ कर बोला हंसराज रघुवंशी के भजनों का जादू

सिर चढ़ कर बोला हंसराज रघुवंशी के भजनों का जादू

Magic of Hansraj Raghuvanshi's Bhajans

Magic of Hansraj Raghuvanshi's Bhajans

"भोलेनाथ लागी मेरी संघ
लागी मेरी प्रीत तेरे संग,
मेरे शंकरा"

महादेवा तेरा डमरू डम डम बजदा

सिर चढ़ कर बोला हंसराज रघुवंशी के भजनों का जादू

मोहाली: Magic of Hansraj Raghuvanshi's Bhajans: श्री श्री 108 तपोनिष्ठ अग्रिहोत्रि सम्पूर्णानंद ब्रह्मचारी जी के पावन सानिध्य मे विश्व परमार्थ फाउण्डेशन द्वारा शिव अमृत मंदिर सैक्टर 89 (नजदीक मानव मंगल स्कूल) मोहाली मे  पञ्च दिवसीय मंदिर परिसर मे देव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं श्रीराम रसामृत वर्षा का भव्य कार्यक्रम  25 मई तक जिसमे पूजा प्रात: 07:00 बजे से होगी इस अवसर पर कथा व्यास आचार्य संगम जी के श्री मुख से श्रीराम रसामृत वर्षा मे कथा व्यास आचार्य संगम जी द्वारा राम कथा महत्व सांगितमय कथा ओर भजनो के द्वारा कथा राम कथा की विख्यान किया कथा उपरांत भजन संध्या मे सुप्रसिद्ध भजन गायक कार हंसराज रघुवंशी ने  भजनो के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी 

Magic of Hansraj Raghuvanshi's Bhajans

"भोलेनाथ लागी मेरी संघ
लागी मेरी प्रीत तेरे संग,
मेरे शंकरा"
"
महादेवा तेरा डमरू डम डम बजदा जाये ॐ नमो शिवाय

शिव कैलशों के वासी

इसके साथ ही, जय शिव ओंकारा, ओम नमः शिवाय धूनी, "सुबह-सुबह ले शिव का नाम कर ले बंदे ये शुभ काम, शिव अमृतवाणी, शिव तांडव स्त्रोतम, हे भोले शंकर पधारो, महा मिरतुंजय मंत्र, ज्योतिर्लिंग का ध्यान करो, डमरू वाले बाबा तेरी...
के भजनो पर  भक्त जमकर झूमे

Magic of Hansraj Raghuvanshi's Bhajans

इस अवसर पर संजय टंडन सह प्रभारी हिमाचल प्रदेश भाजपा, ज्ञान गुप्ता पूर्व स्पीकर हरियाणा सरकार,  सभी गणमान्यो  देव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पहुंचे कर इस भव्य कार्यक्रम की श्री श्री 108 तपोनिष्ठ अग्रिहोत्रि सम्पूर्णानंद जी महाराज को बधाई ओर शुभकामनायें दी कार्यक्रम मे गणमान्यो अतिथियों सहित श्री  विश्व परमार्थ फाउण्डेशन  समस्त सदस्यों के सहित समस्त  टॉयसिटी के श्रद्धालु ने कथा एवं भजन संध्या  उपस्थित रहे