परिवार गया था पठानकोट पीछे से चोरों ने घर को बनाया अपना निशाना
The family had gone to Pathankot and thieves targeted their house
शातिर आरोपी घर से कीमती सामान लेकर फरार। मामला दर्ज।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। थाना 39 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत एक बंद पड़े घर को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए घर से कीमती सामान लेकर फरार हो गए। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सैक्टर 39 निवासी चंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार सहित रहता है। 9 नवंबर को वह अपने परिवार के साथ किसी काम से पंजाब के जिला पठानकोट में गए थे।जब वह सोमवार को शाम करीब 4:00 बजे अपने घर सेक्टर 39 स्थित पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर का गेट खुला हुआ है। और अंदर से सारा सामान बिखरा हुआ है।घर से एक लैपटॉप,एक प्रिंटर,8 सिल्वर कॉइन,दो पेयर सिल्वर कंगन और एक पेयर सिल्वर पाजेब गायब थी। जिसके चलते घर में हड़कप मच गया।मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।