रिमांड बढ़ाने के निर्णय से साबित हुआ कि विजिलेंस के पास मजीठिया के खिलाफ सबूत बेहद मजबूत - लालचंद कटारुचक

रिमांड बढ़ाने के निर्णय से साबित हुआ कि विजिलेंस के पास मजीठिया के खिलाफ सबूत बेहद मजबूत - लालचंद कटारुचक

Vigilance has very strong evidence against Majithia

Vigilance has very strong evidence against Majithia

कहा - मजीठिया ने चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट में शिमला में 0.56 हेक्टेयर जमीन बताई थी, लेकिन जांच में पता चला कि वह उससे 1000 गुना ज्यादा है

चंडीगढ़, 2 जुलाई: Vigilance has very strong evidence against Majithia: पंजाब विजिलेंस विभाग को बिक्रम मजीठिया का 4 दिन का और रिमांड दिए जाने पर आम आदमी पार्टी के नेता और कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारुचक ने खुशी जाहिर की और कहा कि इससे पता चलता है कि जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है।

बुधवार को पार्टी कार्यालय में आप प्रवक्ता बिक्रमजीत पासी और पार्टी नेता जसमन सिंह गिल के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कटारूचक ने कहा कि जांच के दौरान विजिलेंस विभाग को बेहद हैरान करने वाले तथ्य मिले हैं जो आज कोर्ट में भी पेश किया गया। जांच में पाया गया कि मजीठिया ने लंबे समय तक अपनी कई संपत्तियों की जानकारी छुपा कर रखी थी क्योंकि वह लूट का पैसे से बनाई गई थी। 

उन्होंने कहा कि मजीठिया के परिवार की तरफ से जो संपत्तियों की जानकारी चुनाव आयोग को दी गई थी उसमें शिमला में 0.56 हेक्टेयर जमीन बताई गई थी, जो बिक्रम मजीठिया की पत्नी के नाम पर है, लेकिन जांच में पता चला कि वह जमीन बताई गई जानकारी से करीब 1000 गुना ज्यादा है। इससे साबित होता है कि किस तरह उन्होंने कानून की धज्जियां उड़ाई और मंत्री रहते हुए कैसे अन्य राज्यों में करोड़ों की संपत्ति बनाई।

उन्होंने कहा कि मंत्री रहते हुए मजीठिया ने अपने रेवेन्यू रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ कर उसे अपने पक्ष में किया ताकि लोगों को असलियत का पता न चल सके, जबकि पूरा पंजाब जानता है कि सरकार में रहते हुए इन लोगों ने बहुत ज्यादा जायदाद इकट्ठी की और वह सब भ्रष्टाचार के पैसे से हुआ। अब आम आदमी पार्टी की सरकार उनके सब काले कारनामों को उजागर कर रही है। ये लोग पंजाब की तबाही के लिए स्पष्ट रूप से जिम्मेदार हैं। 

उल्लेखनीय है कि पिछली बार कोर्ट ने पुलिस को 7 दिनों की रिमांड दी थी, जिसका आज अंतिम दिन था। इसलिए आज मजीठिया को कोर्ट में फिर से पेश किया गया था। कोर्ट ने जांच में हुई महत्वपूर्ण प्रगति को देखते हुए रिमांड बढ़ाने का निर्णय दिया। कटारुचक ने कहा कि इससे पता चलता है कि विजिलेंस ने अलग-अलग राज्यों से जाकर जो रिकॉर्ड इकट्ठे किए हैं, वह दमदार हैं।