सीतापुर में पुलिस वाले ही बन गए चोर, सीसी कैमरे में कैद हो गई पूरी घटना; जानें- पूरा मामला

सीतापुर में पुलिस वाले ही बन गए चोर, सीसी कैमरे में कैद हो गई पूरी घटना; जानें- पूरा मामला
थाना रेउसा क्षेत्र में रविवार को अजब-गजब मामला सामने आया है। चोर, लुटेरों और डकैतों से आवाम को सुरक्षित रखने की सौगंध खाने वाली खाकी ही एक दुकान से मिठाई चुराते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद अब पुलिस के आला हुक्मरान भी हैरान परेशान हैं। वहीं महकमे की फजीहत भी हो रही है। हालांकि, वीडियो फुटेज के आधार पर अधिकारी जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।
रेउसा इलाके में चौराहे के पास संकट मोचन हनुमान मंदिर के निकट रमेश यज्ञसैनी की मिठाई की दुकान है। दुकान के सामने ही सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। रविवार को सीसीटीवी फुटेज को खंगालते समय पुलिस कर्मियों की फुटेज सामने आई, जिसमें दो पुलिस कर्मी टॉर्च की रोशनी में मिठाई की दुकान का काउंटर तोड़कर उसमें रखी मिठाई को निकाल खाते हुए दिख रहे हैं। दुकान के सामने बगल में भी कुछ वर्दीधारी कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं।
इस तरह की फुटेज सामने आने के बाद लोग भी हैरान हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी हरकत में आ गई। सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है, इससे पुलिस महकमे की किरकिरी भी हो रही है। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। एसओ रेउसा महेश चंद्र पांडेय का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी चोरी पकड़ने के चक्कर मेें ये चोरी खुली
बताते हैं कि संकट मोचन हनुमान मंदिर से कई दिन पहले ठाकुर बाबा का बैग चोरी हो गया था, जिसमें कुछ रुपये थे। उसी को लेकर रविवार को दुकान के सामने लगे कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा था। पूरी फुटेज में बैग चोरी की घटना तो नहीं कैद हुई, लेकिन वर्दीधारियों द्वारा मिठाई चोरी करते सीसीटीवी फुटेज जरूर सामने आ गई। इसी के बाद मामला खुल गया।
13 अक्तूबर की है घटना
दुकान से मिठाई चुराते कैमरे में कैद हुई घटना 13 अक्तूबर की बताई जा रही है। एसओ का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में कैद घटना 13 तारीख की दिख रही है। इसी दिन यहां पर दुर्गापूजा और दशहरा के त्योहार को लेकर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
पुलिस कर्मियों की हुई पहचान, कार्रवाई के लिए कप्तान को रिपोर्ट भेजी
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले में पांच पुलिस कर्मियों की पहचान कर ली गई है। सभी के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसपी को रिपोर्ट भेजी गई है। यह सभी पुलिस कर्मी 8वीं बटालियन पीएसी के होने बताए जा रहे हैं। सीओ बिसवां सुशील कुमार सिंह ने बताया कि फुटेज के आधार पर हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश मिश्रा, सिपाही शिवम त्यागी, धर्मेंद्र सिंह, अमित कुमार, अनुज कुमार की पहचान हुई है। इन सभी की ड्यूटी वहां पर लगी थी। हेड कांस्टेबल के नेतृत्व में टीम लगी थी।