नगर कौंसिल ने नाजायज पानी और सीवरेज के कनेक्शन काटे

नगर कौंसिल ने नाजायज पानी और सीवरेज के कनेक्शन काटे
डेरा बस्सी,
डेराबस्सी के बरवाला मार्ग स्थित गुरबख्श कॉलोनी में नगर परिषद की टीम ने अवैध पानी व सीवरेज कनेक्शन काटने के लिए अभियान चलाया है. जिसके तहत कॉलोनी के करीब एक दर्जन घरों के अवैध पानी के कनेक्शन काट दिए गए हैं.
नगर निगम के नगर अभियंता गुरप्रताप सिंह ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गुरबख्श कॉलोनी में रहने वाले करीब दो दर्जन परिवार पेयजल व सीवरेज के अवैध कनेक्शन जोड़कर नगर परिषद पर भार डाल रहे हैं शिकायत मिलने पर उक्त घरों से मुख्य सीवरेज और पानी की लाइन का कनेक्शन काट दिया गया. वह पहले भी उक्त घरों के लोगों को कई बार आगाह कर चुके हैं और उनसे कनेक्शन नियमित करने की अपील कर चुके हैं. उन्होंने कालोनीवासियों से अपील की कि उनके पानी पर सीवरेज कनेक्शन जल्द से जल्द परिषद द्वारा नियमित कराये जाये.