The case of forgetting the passport of the CM, the protocol officer was blamed
BREAKING
चंडीगढ़ में स्कूल बस पलटी; डिवाइडर पर लोहे की ग्रिल से टकराई, सेक्टर-43 की तरफ आ रही थी, हादसे के बाद आधी सड़क ब्लॉक उत्तराखंड से लैंडस्लाइड का खौफनाक वीडियो; नीचे सड़क पर गुजर रहे थे लोग, अचानक भरभराकर गिरा पहाड़, यहां देखें मौके का पूरा मंजर सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण; नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, बिहार में चुनाव से पहले महिला आरक्षण पर फैसला डायन बताकर 5 लोगों को जिंदा जलाया; पहले मारा-पीटा फिर जलाकर मार दिया, बिहार में इस क्रूरता से कांप उठे लोग, सरकार तक हड़कंप उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत

सीएम के पासपोर्ट भूलने का मामला, प्रोटोकॉल ऑफिसर पर पड़ी गाज

Haryana-CM

The case of forgetting the passport of the CM, the protocol officer was blamed

The case of forgetting the passport of the CM : चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) के दुबई टूर के दौरान पासपोर्ट भूलने के मामले में बड़ी कार्रवाई सरकार की ओर से की गई है। इस मामले में प्रोटोकॉल अफसर शामल दास के द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरती गई। अंडर सेक्रेटरी कृष्ण कुमार ने प्रोटोकॉल अफसर को सस्पेंड कर दिया है।

सस्पेंड प्रोटोकॉल अफसर शामल दास हरियाणा भवन नई दिल्ली में तैनात था। सस्पेंशन ऑर्डर में शामल दास से सभी प्रशासनिक अधिकार वापस ले लिए गए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) द्वारा हाल ही में दुबई विजि़ट पर पासपोर्ट ले जाने में हुई लापरवाही पर सरकार की ओर से यह कार्रवाई की गई है।

जानें पूरा मामला

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) अपने दुबई दौरे पर पासपोर्ट भूल गए थे। दुबई से लौटने के बाद सीएम ने इस पर सफाई दी थी। पंचकूला के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मेरे पासपोर्ट भूलने की किस्से कहानियां मीडिया में खूब छपीं। इन किस्सों को पढ़कर मुझे बहुत मजा आया।

मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि 4 लोग साथ में गए थे। पहले मेरी टिकट बिजनेस क्लास की थी। बाद में रद्द होने पर इकोनॉमी क्लास में की गई और 3.50 घंटे का सफर किया। इससे कुछ लोग हैरान हैं कि मुख्यमंत्री होकर भी आप इकोनॉमी क्लास में सफर करते हैं।

फिर से दुबई टूर पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar)   एक बार फिर दुबई टूर पर निकल गए हैं। इस बार वह इन्वेस्टर्स की तलाश में गए हैं। हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम में 1,070 एकड़ की ग्लोबल सिटी बसाने का प्रोजेक्ट बनाया है। इसके तहत सिंगापुर की तर्ज पर 5 शहर बसाए जाएंगे। सीएम इन्हीं की दुबई में प्रमोशन करेंगे। सीएम मनोहर लाल खट्टर रविवार रात को दुबई रवाना हुए। वहां वे 3 और 4 अक्टूबर को रहेंगे।