जेठ रखता था गंदी नजर, अकेला पाकर उठाता था मौके का फायदा,पति को बताया तो…
BREAKING
पति से 12 करोड़ एलिमनी मांग रही थी महिला; सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, CJI ने कहा- अच्छे से पढ़ी-लिखी हो, खुद से कमा करो चंडीगढ़ के नए DGP सागर प्रीत हुड्डा ने संभाला कार्यभार; बोले- मेरी पहली पोस्टिंग इसी शहर में हुई, क्राइम की कमर तोड़ने का काम होगा बॉलीवुड एक्ट्रेस का शॉकिंग वीडियो; 'आशिक बनाया' गर्ल तनुश्री दत्ता ने रोते-बिलखते मदद की गुहार लगाई, घर में ही उत्पीड़न का शिकार चंडीगढ़ में सफाई करते पूर्व DIG को आनंद महिंद्रा का सैल्यूट; दिग्गज उद्योगपति ने जमकर की तारीफ, बताया- सड़कों का शांत योद्धा चंडीगढ़ की पूर्व सांसद पर करीब 13 लाख रुपये बकाया; किरण खेर ने नहीं चुकाया सरकारी मकान का पैसा, पेनल्टी लग रही, नोटिस जारी

जेठ रखता था गंदी नजर, अकेला पाकर उठाता था मौके का फायदा,पति को बताया तो…

The Brother-in-Law had a Dirty Eye on her

The Brother-in-Law had a Dirty Eye on her

The Brother-in-Law had a Dirty Eye on her: कहते हैं कि शादी सात जन्मों का बंधन होता है. पति-पत्नी का रिश्ता भरोसे की बुनियाद पर टिका होता है. अगर यह बुनियाद कच्ची रह जाए तो रिश्तों में कड़वाहट आ ही जाती है. कभी-कभी तो रिश्ते खत्म भी हो जाते हैं. उत्तर प्रदेश के हापुड़ से ऐसा ही एक मामला आया है. यहां एक महिला के साथ उसका जेठ गंदी हरकत करता था. जब महिला ने इस बारे में पति को बताया तो उल्टा उसकी को घर से बाहर निकाल दिया गया. फिर पति ने पत्नी को तीन तलाक भी दे दिया.

पीड़िता रोते-बिलखते मायके पहुंची. यहां माता-पिता को पूरी बात बताई. फिर थाने जाकर पति, जेठ और ससुरालियों के खिलाफ महिला ने मामला दर्ज करवाया. पुलिस इस केस की जांच कर रही है.

मामला हापुड़ के बाबूगढ़ में एक गांव का है. यहां एक महिला के शौहर ने उसे तीन तलाक दे दिया. ऐसा नहीं है कि महिला का किसी से अफेयर था. दरअसल, महिला के जेठ ने उसपर बुरी नजर डाली थी. इस बात की जानकारी जब महिला ने अपने शौहर को दी तो उसकी मदद कर उसे इंसाफ दिलाने की जगह उसी ने तीन तलाक दे दिया. अब महिला के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.

दुष्कर्म की कोशिश

महिला की शादी एक साल पहले हुई थी. पुलिस में दर्ज की गई रिपोर्ट के मुताबिक, उसके जेठ की नियत शुरू से ही खराब थी. पति के घर से जाते ही वो महिला के पास आ जाता था. उसे इधर-उधर हाथ लगाता था. बीते दिनों उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की. जब इसकी शिकायत महिला ने घरवालों से की तो उल्टा उसकी ही पिटाई कर दी गई. फिर उसे घर से निकालकर पति ने तीन तलाक दे दिया.

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति, जेठ और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.