दुल्हन मंडप पर बैठकर करती रही दूल्हे का इंतजार लेकिन नहीं पहुंचा जानिए बजह
BREAKING
ब्रह्मलीन हुए जैन मुनि अभय कुमार जी महाराज; चंडीगढ़ में शरीर त्यागा, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, नम हुईं आंखें चंडीगढ़ में तेज रफ्तार Thar का कहर; 2 युवतियों को कुचला, देव समाज कॉलेज के पास यह भीषण हादसा, चालक मौके से भागा हरियाणा IPS पूरन कुमार पंचतत्व में विलीन; भाई और बेटियों ने चिता को दी मुखाग्नि, सुसाइड के 8 दिन बाद हो सका अंतिम संस्कार पहले एयर स्ट्राइक, 12 अफगानियों की मौत, फिर पाकिस्तान में घुसकर तालिबान का हमला, 12 घंटे में क्या क्या हुआ? इंस्टा क्वीन मुस्कान मिश्रा का सियासी करियर खतरे में... सपा ने राष्ट्रीय सचिव पद से हटाया, महंत राजू दास से मुलाकात बना कारण

दुल्हन मंडप पर बैठकर करती रही दूल्हे का इंतजार लेकिन नहीं पहुंचा जानिए बजह

Bride kept waiting for the Groom

Bride kept waiting for the Groom

बीजपुर: Bride kept waiting for the Groom: बीजपुर बाजार में शनिवार की रात दूल्हे के इंतजार में दुल्हन रात भर मंडप में बैठी रही(sitting in the Mandap)। न तो बरात पहुंची न ही दूल्हा। थक हार कर रविवार की सुबह दुल्हन ने महिला हेल्प लाइन नंबर पर फोन कर मदद की गुहार(cry for help) लगा दी। शनिवार की रात बीजपुर बाजार निवासी एक व्यक्ति की की पुत्री की बारात गोरखपुर से बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आनी थी।

बारात के स्वागत की पूरी तैयारी हो चुकी थी। टेंट लग गया, मंडप सज चुका था, जयमाला के लिए स्टेज तैयार थी। डीजे बज रहा था, खाना पीना शुरू हो गया। घराती रिश्तेदार पहुंच चुके थे, शाम तक सब समान्य था। धीरे धीरे समय बीतता गया, लेकिन बरात का कोई अता पता नही चला।

जब देर तक बरात नही आई तो लड़की के पिता ने दूल्हे के फोन पर बात की। दूल्हे ने बताया कि पहुंचने में थोड़ा समय लगेगा । रात 9 बजे तक पहुंच जाएंगे, लेकिन 10 बजे तक भी बरात नही पहुंची तो दुबारा फोन किया गया तो 12 बजे तक आने की बात कही गई, लेकिन पूरी रात दूल्हे संग बरात नही पहुंची।

प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह दलबल के साथ अग्रवाल धर्मशाला पहुंच गए। मामले की पूरी जानकारी ली तो चौकाने वाले तथ्य सामने आए। पुलिस ने बताया कि दुल्हन की सौतेली मां पूजा का इंटरनेट मीडिया इंस्टाग्राम पर गोरखपुर निवासी युवक से संपर्क हुआ।

दुल्हन की मां को युवराज पसंद आ गया और इंस्टाग्राम के माध्यम से बातचीत होने लगी। इसी दौरान दुल्हन की मां ने अपनी सौतेली बेटी की शादी की बात युवक के सामने रख दी। युवक ने स्वीकार कर लिया। सब कुछ फोन के माध्यम से सब चलता रहा फोन पर ही शादी की तारीख रख दी गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि थाने में दुल्हन या उसकी मां की तरफ से कोई तहरीर नही दी गई है, बल्कि खुद दूल्हे की छानबीन किए बिना शादी की तारीख पक्की करने की गलती मानी है।

यह पढ़ें:

निरंकारी सतगुरु के पावन सानिध्य में सामूहिक विवाह का आयोजन

दारूबाज बंदर का खौफ! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है पूरी शराब

माफिया अतीक के शूटर कवि की ससुराल से असलहों का जखीरा बरामद, पांच रिश्तेदार गिरफ्तार