Aligarh Temple Vandalized : अलीगढ़ में पुलिस चौकी के सामने मंदिर में तोड़फोड़, मूर्तियां तोड़ी, देखें फोटो

अलीगढ़ में पुलिस चौकी के सामने मंदिर में तोड़फोड़, मूर्तियां तोड़ी, देखें फोटो

Aligarh Temple Vandalized

अलीगढ़ में पुलिस चौकी के सामने मंदिर में तोड़फोड़, मूर्तियां तोड़ी, देखें फोटो

Aligarh Temple Vandalized : अलीगढ़: जनपद के प्राचीन शिव मंदिर के अंदर घुसकर मूर्तियों को खंडित करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि धार्मिक स्थल में घुसकर एक युवक ने हथौड़े से करीब आधा दर्जन मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. मामले की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और युवक को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

दरअसल, थाना बन्नादेवी के रसलगंज चौकी के पास प्राचीन शिव मंदिर है. रविवार की देर रात को एक युवक हथौड़ा लेकर घुस गया और करीब आधा दर्जन से अधिक मूर्तियां को क्षतिग्रस्त कर दिया. मामले की सूचना पर आनन-फानन मौके पर पुलिस पहुंच गई, जिसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. इसी दौरान भाजपा की पूर्व मेयर शकुंतला भारती भी मौके पर पहुंच गईं. हंगामे के आसार पर मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई. हालांकि युवक को गिरफ्तार कर मामले को शांत कर दिया गया. मूर्ति तोड़ने के आरोप में युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 452,427, 307 और 295 में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

युवक ने जो अपनी पहचान बताई है उसकी तस्दीक की जा रही है. बताया जा रहा है कि युवक बिहार का रहने वाला है और उसकी उम्र करीब 25 साल है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि अलीगढ़ में युवक थाना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहता है. आरोपी युवक से पूछताछ करते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने कहा कि मंदिर में तोड़फोड़ की गतिविधियां शहर के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि यह तीसरी घटना है और साजिश के तहत मंदिर की मूर्तियां तोड़ी जा रही है.