24 पूर्व पार्षदों ने थामा कांग्रेस का दामन
BREAKING
गुजरात में सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा; CM भूपेंद्र पटेल को छोड़कर बीजेपी सरकार के 16 मंत्रियों का रिजाइन, अचानक ये क्या हुआ? चंडीगढ़ में कर्मचारियों को दिवाली से पहले अक्टूबर की सैलरी; प्रशासन ने जारी किया आदेश, कहा- इस तारीख से पूर्व वेतन जारी किया जाए भयावह! 22 किन्नरों ने एक साथ पी लिया जहर; बंद कमरे में फिनाइल पीते हुए वीडियो जारी किया, उल्टियां करते छाती पीटते रहे नवजात शिशुओं को लंबे समय तक एंटीबायोटिक देने की जरूरत नहीं; PGI चंडीगढ़ और विशेषज्ञों की स्टडी में सामने आई रिपोर्ट, पढ़ें चंडीगढ़ में बेटे के जन्मदिन से पहले बाप का मर्डर! मोहाली का युवक 22 मार्केट में मोबाइल खरीदने आया, लापता होने के बाद अब लाश मिली

24 पूर्व पार्षदों ने थामा कांग्रेस का दामन

Councilors joined Congress

Councilors joined Congress

चंडीगढ़, 1 मईः Councilors joined Congress: हरियाणा कांग्रेस में जॉइनिंग का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा ने 24 पूर्व पार्षदों को कांग्रेस में शामिल करवाया। सभी ने पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस का दामन थामा। दोनों ने नेताओं ने पूर्व पार्षदों का पार्टी में हार्दिक स्वागत किया और उन्हें पूर्ण मान-सम्मान का भरोसा दिलाया। 

आज पूर्व अशोक शर्मा (प्रेजिडेंट म्युनिसिपल कॉरपोरेशन, जगाधरी), कश्मीरी लाल मल्होत्रा (प्रेजिडेंट म्युनिसिपल कॉरपोरेशन, जगाधरी), संगीता अग्रवाल (प्रेजिडेंट म्युनिसिपल कॉरपोरेशन, यमुनानगर), पूर्व पार्षद जगदीश उर्फ बल्लू, सरवन कुमार, ललित कुमार, राजेश राठौर, श्री प्रदीप, सुनीता मल्होत्रा, राज दुलारी, सोमनाथ कपूर, हरविंदर सिंह भाटिया, महेंद्र कंबोज, नरेंद्र धीमान, रतनलाल सैनी, आनंद राव बंटी, रामनाथ धीमान, सत पाल, अमर सिंह बिल्ला, हरजिंदर कौर और पूनम रानी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। 

सभी ने पूरी मेहनत और तत्परता के साथ कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए चुनाव में युद्ध स्तर पर कार्य करने का भरोसा दिलाया।