Suryanagari Express Train Accident: राजस्थान में सूर्यनगरी एक्सप्रेस के साथ हादसा, जारी हुए Helpline Numbers
BREAKING
चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत सावधान! चंडीगढ़ में ड्रोन हमले का अलर्ट; एयरफोर्स की वार्निंग के बाद शहर में फिर बजे सायरन, DC की हिदायत- घरों के अंदर रहें लोग

राजस्थान में ट्रेन पलटी; डिब्बों के पटरी से उतरने के बाद हादसा, जारी हुए Helpline Numbers

Suryanagari Express Train Accident

Suryanagari Express Train Accident

Suryanagari Express Train Accident: राजस्थान में सोमवार सुबह तड़के (करीब 3 बजे) एक ट्रेन हादसे का शिकार हो गई| सूर्यनगरी एक्सप्रेस (बांद्रा-जोधपुर) के एक के बाद एक कई डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए| हालांकि बताया जा रहा है कि, हादसे में किसी भी यात्री की जान नहीं गई है| सभी सेफ हैं| कुछ यात्री घायल जरूर हुए हैं| जिनका इलाज कराया जा रहा है|

फिलहाल, हादसे के बाद मौके पर काफी हड़कंप मच गया था| यात्री बुरी तरह से डर गए और चीख-पुकार मच गई| वहीं हादसे की सूचना पर रेलवे के तमाम अधिकारी और राहत-बचाव की टीमें मौके पर पहुंच गईं थीं| हादसे में फंसे हुए यात्रियों की मदद की गई| साथ ही सभी सुरक्षित यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए अलग व्यवस्था की गई| बतादें कि, हादसे के बाद कई ट्रेनों का रूट बदला गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है।

राजस्थान के पाली में हुआ यह ट्रेन हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, सूर्यनगरी एक्सप्रेस (बांद्रा-जोधपुर) के साथ हादसा राजस्थान के पाली इलाके हुआ| ट्रेन बांद्रा से छूटकर जोधपुर आ रही थी| लेकिन जब यह मारवाड़ जंक्शन से निकली तो कुछ ही दूर चलने के बाद हादसे की चपेट में आ गई| ट्रेन के लगभग ग्यारह-बारह डिब्बे पटरी से उतर गए और पलट गए|

जारी हुए Helpline Numbers

इधर, सूर्यनगरी एक्सप्रेस के साथ हादसे के बाद रेलवे की तरफ से Helpline Numbers जारी किये गए हैं| इन नंबर्स पर यात्रियों से संबंधित परिवार के सदस्य संपर्क कर सकते हैं| ये नंबर्स 02912654979, 02912654993, 02912624125, 02912431646 इस प्रकार हैं| इसके साथ ही 138 और 1072 पर भी संपर्क किया जा सकता है|

यह पढ़ें- 500 और 1000 के पुराने नोटों पर आ गया बड़ा फैसला; यहां पढ़िए नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट का जजमेंट