ज्ञानवापी मस्जिद केस में नया मोड़: सुप्रीम कोर्ट ने जज को ही बदल दिया, देखें अब किसके हाथ में मामला

ज्ञानवापी मस्जिद केस में नया मोड़: सुप्रीम कोर्ट ने जज को ही बदल दिया, देखें अब किसके हाथ में मामला

Supreme Court changed Judge in Gyanvapi Mosque Case

Supreme Court changed Judge in Gyanvapi Mosque Case

Supreme Court on Gyanvapi Mosque Case : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर शुक्रवार को नया मोड़ सामने आया| दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को ज्ञानवापी मामले पर सुनवाई हुई। जहां देश की सबसे बड़ी अदालत ने इस पूरे मामले की सुनवाई कर रहे जज को ही बदल दिया| सुप्रीम कोर्ट ने अब मामले को सिविल जज सीनियर डिवीजन वाराणसी से जिला जज वाराणसी को ट्रांसफर कर द‍िया है।

सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए ऐसा करना पड़ रहा है| शीर्ष अदालत ने कहा कि इस मामले को न्यायिक सेवा के वरिष्ठ और अनुभवी न्यायिक अधिकारी देखेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा| न्याय की सुरक्षा मजबूत होगी| सुप्रीम कोर्ट ने भरोसा दिलाया कि सभी पक्षों के हित सुरक्षित रखे जाएंगे।

पहले वाला आदेश जारी रहेगा...

वहीं, सुप्रीम कोर्ट द्वारा इससे पहले दिया गया आदेश जारी रहेगा| सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद में 'शिवलिंग' मिलने वाली या किसी विशेष जगह को सील किया गया है तो वह जगह सील ही रहेगी| इसके अलावा ज्ञानवापी मस्जिद में नमाज पढ़ने पर कोई रोक नहीं लगाई जाएगी| ऐसा तबतक होगा जबतक मामले का कोई निस्तातरण नहीं हो जाता या कोई फैसला नहीं आ जाता|