Sundar Singh Thakur will be welcomed grandly

Himachal : सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर का मंडी में होगा भव्य स्वागत : भगवंत सिंह 

Himachal-News

Sundar Singh Thakur will be welcomed grandly in Mandi

Sundar Singh Thakur will be welcomed grandly : मंडी। हिमाचल सरकार में सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर (CPS Sundar Singh Thakur) का छोटी काशी मंडी में भव्य स्वागत होगा। यह जानकारी समाजसेवी व मंडी के मुख्य व्यवसायी भगवंत सिंह (Chief Businessman Bhagwant Singh) ने दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार में सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर (CPS Sundar Singh Thakur) रविवार को शिमला से मंडी के लिए आ रहे हैं। उनका पहला स्वागत सुंदर नगर में होगा तथा वह सुंदर नगर से 4.00 बजे मंडी के लिए रवाना होंगे। मंडी के महामृत्युजय चौक में 4.30 बजे उनका भव्य स्वागत होगा। 

सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर को मुख्यमंत्री ने दी अहम जिम्मेदारी 

उन्होंने कहा कि सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर (CPS Sundar Singh Thakur)  को मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Sukhu) ने ऊर्जा, पर्यटन और वन विभाग की अहम जिम्मेदारी दी है तथा जिला मंडी विकास के पथ पर कैसे अग्रसर हो इसके लिए उन्हें जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि मंडी के सदर, जोगिंदर नगर और धर्मपुर क्षेत्र के मध्य हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट लगने वाला है तथा इस प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाने के लिए और अन्य जो बड़ी परियोजनाएं मंडी संसदीय क्षेत्र में चलने वाली है उसके लिए सुंदर सिंह ठाकुर काम करेंगे। 

पर्यटन के क्षेत्र में बहुत कुछ करने की जरूरत

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में ऊर्जा और पर्यटन के क्षेत्र में बहुत कुछ करने की आवश्यकता है तथा सुंदर सिंह ठाकुर (Sundar Singh Thakur)   इन विभागों के प्रति अनुभवी है और उनका अनुभव अब मंडी संसदीय  क्षेत्र के लिए काम आएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Sukhu) ने ओपीएस की बहाली करके एक बहुत बड़े वर्ग का दिल जीत लिया है। हिमाचल प्रदेश का कर्मचारी लंबे अरसे से पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर संघर्षरत था तथा इस संघर्ष के चलते वह सरकार से खफा भी था। 

मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों का दिल जीता

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Sukhu) ने कर्मचारियों की सुनी और सीपीएस (CPS) की बहाली करके लाखों कर्मचारियों का दिल जीता है। उन्होंने कहा कि सुंदर सिंह ठाकुर ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, मेहनती और स्वच्छ छवि के नेता है तथा कुल्लू सदर उन्होंने दूसरी बार जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि उनके स्वागत समारोह में मंडी शहर के प्रमुख व्यवसायी तथा जिला के गणमान्य  लोग शामिल होंगे। 

 

ये भी पढ़ें ...

Himachal : मुख्यमंत्री ने किया हिमाचल प्रदेश विधि विश्वविद्यालय के कन्या छात्रावास का शिलान्यास किया

 

ये भी पढ़ें ...

Himachal: आसमान को छूती इमारतें हिमाचल के लिए एक अभिशाप, देखें कैसे बढ़ रहा खतरा