Sukhvindra Sukhu said - will take tough decisions in six months, will also make important reforms at the administrative level

छह महीने में कड़े फैसले लेंगे, प्रशासनिक स्तर पर भी करेंगे महत्वपूर्ण सुधार-सीएम सुक्खू

Sukhvindra Sukhu said - will take tough decisions in six months, will also make important reforms at the administrative level

Sukhvindra Sukhu said - will take tough decisions in six months, will also make important reforms at

शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि आने वाले छह महीनों में सरकार कड़े फैसले लेने वाली है। कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने वित्तीय संसाधन बढ़ाने के लिए कई निर्णय लिए हैं। आने वाले समय में कई कड़े निर्णयों के साथ प्रशासनिक स्तर पर भी महत्वपूर्ण सुधार किए जाएंगे। एक पद पर दो पद कैसे काम कर सकते हैं, इस दिशा में सोचा जा रहा है। तभी हिमाचल में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिलाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि बिजली परियोजनाओं पर वाटर सेस संसाधनों को विकसित करने के लिए लगाया जा रहा है। सरकारी विभागों में छुट्टी वाले दिन भी काम किया जा रहा है। सुक्खू ने 43.07 करोड़ से निर्मित नए भवन का लोकार्पण करते हुए यह बात कही। 

सोमवार को राज्य सचिवालय में सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने वाटर सेस मामले में एक चिट्ठी लिखी है, पर सरकार इस मसले को कानूनी और प्रशासनिक ढंग से उठाएगी। योजनाओं को धरातल पर लाने में कम से कम से दो साल लग जाते हैं। वे विभिन्न याेजनाओं में भारत सरकार का सहयोग लेंगे। जहां डिफरेंस हैं, वहां संवाद करेंगे। कहा कि सचिवालय का पुराना भवन एक विरासत भवन है, जहां जनकल्याण के लिए कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। नया भवन आधुनिक तकनीक के साथ सामंजस्य से कार्य करने की सरकार की कार्य प्रणाली को प्रदर्शित करता है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना भी की। 

मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि अधिकारी और कर्मचारी मुख्यमंत्री की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. कर्नल सेवानिवृत्त धनी राम शांडिल, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भरत खेड़ा, हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भूपिंद्र सिंह और अन्य उपस्थित रहे।